रोजे गए तो बिजली भी अपने साथ ले गए !

Font Size

यूनुस अलवी

 
पुन्हाना : रमजान के रोजे गऐ तो बिजली भी चली गई। रमजान के महिने में जहां मेवात के लोगों को 18 से 22 घंटे तक बिजली मिलती थी वहीं अब गावों में बिजली 8 से 12 घंटे तक रह गई है। उमस भरी गर्मी में लोगो का बिना बिजली के जीना मुहाल हो गया है। गांव शाहचौखा निवासी इरशाद, अरशद का कहना है कि रमजान के महिने में भी उनके गांव में 10-12 घंटे बिजली ही आती थी अब तो और भी कम हो गई है। इलाके के लोगों का कहना है कि दिन और रात के समय बिजली के कट ना लगाऐ जाऐ। अगर विभाग को कट ही लगाने पडे तो ऐसे समय लगाए जब गर्मी कम हो जैसे सुबेह और शाम को ही लगानी चाहिए।  आप को बता दें कि रमजान के महिने में बिजली निगम ने बेहतर बिजली की सप्लाई की थी।

You cannot copy content of this page