नई दिल्ली : देश की राजनीतिक राजधानी नई दिल्ली को आर्थिक राजधानी मुंबई से 20 ट्रेनें जोड़ती हैं. इनमें दैनिक और साप्ताहिक चलने वाली दोनों प्रकार की ट्रेनें शामिल हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में ऐसा देखा गया है कि इनमें से केवल तीन सर्वश्रेष्ठ ट्रेनें हैं जिनसे सफ़र करने को दिल्लीवासी बेताब रहते हैं. इसलिए इन ट्रेनों में टिकट लेने वालों की मारामारी रहती है. सबसे पसंदीदा ट्रेन होने के कारण इनमें प्रथम एक सप्ताह में ही टिकट बुंकिंग फुल हो जाती है.
रेल यात्री रिपोर्ट के सर्वे के अनुसार पिछले कुछ सालों में रेल यात्रियों के विश्लेषण से पता चला है कि केवल 3 ट्रेनें नई दिल्ली के निवासियों द्वारा मुंबई यात्रा करने के लिए सबसे पसंदीदा हैं। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वर्तमान लोकप्रियता के आधार पर, टिकट बुकिंग शुरू होने के बाद ये ट्रेन एक सप्ताह के भीतर ही भर जाती है (जो यात्रा की तारीख से लगभग 120 दिन यानी चार माह पहले होती है).
ऐसे में अगर आपको दिल्ली से मुंबई तक की आरामदायक सफर करनी है तो आप के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि वह कौन सी ट्रेनें है जिससे अधिकतर लोग सफर करना पसंद करते हैं.
रेल यात्री रिपोर्ट के सर्वे के अनुसार इनमें से पहले नम्बर पर है नई दिल्ली मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस न.12952. यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सायं 4.25 बजे चलती है और सुबह 8.15 बजे मुमाबी सेंट्रल स्टेशन पर पहुँचती है. प्रीमियर ट्रेन होने के कारन इसके खुलने और पहुँचने में विलम्ब की संभावना कम रहती है. यह लगभग 9 0 किमी / घंटा की औसत गति से चलने वाली देश की दूसरी सबसे तेज राजधानी है। जून 2012 में अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिमी रेलवे द्वारा इसमें कोचों की संख्या बढ़ा कर 21 कर दी गयी थी। यह दिल्ली के 23 प्रतिशत यात्रियों का पसंदीदा ट्रेन है.
इस रूट की दूसरी सबसे लोकप्रिय ट्रेन है हजरत निजामुद्दीन मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति एक्सप्रेस न.12954. यह ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से सायं 4 .50 बजे चलकर मुंबई सेंट्रल सुबह 9.45 पर पहुँचती है. अगस्त क्रांति में आम तौर पर 1 एसी प्रथम श्रेणी, 5 एसी 2 स्तरीय, 1 पेंट्री कार, 2 सामान सह जनरेटर कोच और 11 एसी 3 स्तरीय कोच कुल 20 कोच होते हैं। यह ट्रेन मुंबई पहुचने में 17 घंटे 15 मिनट का समय लेती है जो औसतन 79.83 किमी / घंटा की रफ्तार से चलती है. यह दिल्ली के 15 प्रतिशत यात्रियों का पसंदीदा ट्रेन है.
दिल्ली मुंबई रूट की तीसरी सबसे लोक प्रिय ट्रेन है निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ न. 12910. यह निजामुद्दीन स्टेशन से सायं 3.35 बजे चलती है और सुबह 8.10 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचाती है. निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस गरीब रथ श्रेणी की एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है. इसमें वर्तमान में 16 एसी 3 टायर और 4 एसी चेयर कार कोच होते हैं। इसमें पैंट्री कार कोच नहीं है। हजरत निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस 82.7 9 किमी / घंटा की रफ़्तार से चलती है. यह मुंबई-दिल्ली क्षेत्र की दूसरी सबसे तेज ट्रेन है लेकिन भारत में सबसे तेज चलने वाली गरीब रथ है. यह दिल्ली के 14 प्रतिशत यात्रियों का पसंदीदा ट्रेन है.