Font Size
एल पी जी टैंकर में लाखों रु की शराब गुजरात ले जा रहे थे
चंडीगढ़, 5 जून : हरियाणा पुलिस ने आज रेवाड़ी के धारूहेड़ा के एनएच-71 से लाखों रुपये की शराब से भरा गैस टैंकर पकडऩे में सफलता हासिल की है। गैस के टैंकर में शराब छुपा कर गुजरात ले जाई जा रही थी। ट्रक में सवार दो लोग भागने में कामयाब हो गए।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर की ओर से एक एलपीजी के टैंकर में लाखों रुपये की शराब गुजरात की ओर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-71 पर रेवाड़ी की और आ रहे एक टैंकर का पीछा शुरू कर दिया। पुलिस लाइन के निकट टैंकर चालक ने पुलिस टीम को चकमा देते हुए वापस झज्जर की ओर मोड़ दिया। पुलिस ने पीछा शुरू किया तो चालक व परिचालक झज्जर के गांव खुडन मोड के निकट टैंकर को छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया तथा कसौला थाना में लाकर टैंकर को खुलवाया। टैंकर में लाखों रुपये की अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी।