Font Size
कुआलालंपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे में गुरुवार को इंडोनेशिया से मलेशिया पहुंचे। पीएम मोदी ने इस दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि नरेन्द्र मोदी के यहां पहुंचने के बाद, ‘‘मलेशिया एक रणनीतिक साझेदार देश के रूप में हमारी ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ में प्राथमिकता रखता है।’’ मोदी अपने दौरे के तीसरे और आखिरी चरण के तहत यहां से सिंगापुर के लिए रवाना हो गए.
प्रधान मंत्री महातिर मलेशिया का दो दशकों से अधिक समय से नेतृत्व कर रहे हैं। वर्तमान समय में वह 92 वर्ष की आयु में देश के प्रधानमंत्री बनने वाले विश्व के सबसे वयोवृद्ध नेता हैं।