राव नरबीर ने पूर्व की सरकार पर गुरुग्राम के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया

Font Size

लोक निर्माण मंत्री ने किया सैक्टर-39 की सडक़ का शिलान्यास

गुरुग्राम, 25 मई। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गुरुग्राम शहर के सैक्टर-39 के सामने त्रिमूर्ति सोसायटी में बनाए जाने वाली सडक़ का शिलान्यास किया। यह सडक़ 3 महीने की निर्धारित समयावधि में लगभग 87 लाख 73 हज़ार रूपये की लागत से तैयार की जाएगी। 

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है गुरुग्राम जिला को अत्याधुनिक सुविधाओं वाला जिला बनाया जाए। पिछली सरकारों ने कभी इस जिला की ओर ध्यान नही दिया लेकिन हम चाहते है कि 50 प्रतिशत से भी अधिक रेवेन्यू देने वाले गुरुग्राम जिला को उसका हक मिले और यहां निष्पक्ष होकर विकास कार्य करवाए जाएं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने अपने कार्यकाल में गुरुग्राम की गगनचुंबी इमारतों को बनाने के लिए लाइसैंस तो दिए लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाएं जैसे-बिजली, पानी व सडक़ आदि की सुविधाएं नही दी। हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही लोगों को ये सुविधाएं उपलब्ध करवाई। 

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला में विकास कार्य करवाने में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। मौजूदा सरकार के शासनकाल से पहले रहे मुख्यमंत्री चंडीगढ़ जाने वाली फाइलों को सूंघते थे कि उन फाइलों में उनके हलके की खुशबु है या नही। लेकिन श्री मनोहर लाल निष्पक्ष होकर विकास कार्य करवाने में विश्वास रखते है और इसी का परिणाम है कि आज गुरुग्राम जिला में विकास कार्य लोगों की अपेक्षा से अधिक हो रहे हैं। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से पूछा कि आप ही आंकलन करके बताएं कि क्या गुरुग्राम में विकास के काम हो रहे हैं? इस पर लोगों ने एक सुर में जवाब दिया कि ‘बहुत हो रहे हैं जी’। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूदा सरकार द्वारा पिछले साढ़े तीन साल में किए गए विकास कार्य भी गिनवाए। उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए कभी भी उनसे मिल सकते हैं। वे हमेशा लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए तैयार है। 

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने वहां रहने वाले लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री के समक्ष लगभग 11 शिकायतें रखी गई जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। लोगों ने लोक निर्माण मंत्री को बताया कि मेदांता अस्पताल के सामने होने के कारण यहां आने वाले लोग अवैध तरीके से अपने वाहनों की पार्किंग सडक़  पर कर देते है जिससे यहां ट्रेफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है। लोक निर्माण मंत्री ने मौके पर उपस्थित एसएचओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, लोगों ने मंत्री को बताया कि उनके एरिया में बनाए गए पीजी से लोग बाहर खुले में कूड़ा फेंकते है जिससे वहां कूड़े के ढेर लगते है और बीमारियों की आशंका बनी रहती है। इस समस्या का समाधान करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्रर वाई एस गुप्ता ने कहा कि ऐसे पीजी में मोबाइल क्लेक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और ईको ग्रीन कंपनी द्वारा कूड़ा उठवाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही लोगों ने , स्ट्रीट लाइट लगवाने, स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज, डस्टबिन रखवाने, ग्रीन बैल्ट के ब्यूटीफिकेशन, सिवरेज व पानी व्यवस्था बनाने तथा मेदांता के सामने मोबाइल टायलेट बनवाने संबंधी समस्याएं रखी जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। अपनी समस्याओं का इतनी तत्परता से समाधान मिलने पर सोसायटी के लोग काफी खुश नज़र आए। कार्यक्रम में पार्षद हेमंत कुमार सैन ने लोक निर्माण मंत्री का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में नगर निगम के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्रर वाई एस गुप्ता, संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल,  चीफ इंजीनियर एन डी वशिष्ठ, कार्यवाहक अधीक्षक अभियंता धर्मसिंह, पार्षद हेमंत कुमार सैन व कुलदीप यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

You cannot copy content of this page