हरियाणा राज्य सीनियर चैस चैंपियनशिप में निर्णय गर्ग ने पुनीत मनचंदा को हराया

Font Size

दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में सेक्टर 45 स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल में चैम्पियनशिप का आयोजन 

1400 रेटिंग वाले गुरुग्राम के ही निर्णय गर्ग ने तीसरे राउंड में पुनीत को पछाड़ा  

 

गुरुग्राम : 4वीं हरियाणा राज्य फिडे रेटेड सीनियर चैस चैंपियनशिप में निर्णय गर्ग ने उलटफेर करते हुए पुनीत मनचंदा को हराया . जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव  द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में सेक्टर 45 स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल में चल रही चार दिवसीय 34वीं हरियाणा राज्य फिडे रेटेड सीनियर चैस चैंपियनशिप के दुसरे दिन 1747 रेटिंग के गुरुग्राम के पुनीत मनचंदा को उलटफेर का सामना करना पड़ा और उन्हें 1400 रेटिंग वाले गुरुग्राम के ही निर्णय गर्ग के हाथों तीसरे राउंड में हार का मुँह देखना पड़ा |

दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता बहुत ही रोचक दौर में पहुँचती जा रही है और इस शह और मात के खेल में छोटे छोटे बच्चे बड़ों को धूल चटा  रहें हैं | उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में सबसे छोटा प्रतिभागी बच्चा गुरुग्राम का साढ़े छे वर्षीया मेहुल जैन है जबकि सबसे वरिष्ठ सोनीपत से 80 वर्षीया श्री महाबीर प्रशाद वर्मा हैं |   प्रतियोगिता का समापन रविवार २७ मई को होगा .

आज तीसरे राउंड के बाद अंक तालिका इस प्रकार है :

गुरुग्राम के सिद्धांत नाथ झा, आदित्य ढींगरा, निर्णय गर्ग, विक्रांत वर्मा और जय मेहतानी अपने तीनों राउंड जीत कर तीन तीन अंकों के साथ खेल रहे हैं.| रोहतक के अरुण राठी, हिसार के पुनीत इंदोरा और विक्रांत जागलान, फरीदबाद के प्रखर राज, अविनय मोहन सिंह और यशोवर्धन सिंघल, सोनीपत के हर्षित आर्य तथा फतेहाबाद के प्रमोद खरबाश भी तीन तीन अंकों के साथ अविजित चल रहे हैं .

कुरुक्षेत्र के साहिल धवन , सोनीपत के विभान और महाबीर प्रसाद वर्मा , गुरुग्राम के भारत भूषण, आयुष शर्मा, आदित भाटिया, हिमाक्षी चौहान और पृथ्वी शर्मा, फरीदाबाद के समर्थ मित्तल और भिवानी के कृष्ण सोनी 2.5 अंकों पर खेल रहे हैं . सभी मैच अंतर्राष्ट्रीय ऑर्बिटर  राजकुमार के मार्गदर्शन में हो रहे हैं

You cannot copy content of this page