छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के हमले में 5 जवान शहीद दो घायल

Font Size

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को नक्सलियों की ओर से आईईडी में विस्फोट करने से छह जवान शहीद हो गए. इसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए । आईजी बस्तर विवेकानंद सिन्हा के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के किंरदुल थाना क्षेत्र के चोलनार के पास नक्सलियों ने आईईडी में विस्फोट किया। इसकी जद में जीप पर सवार जिला पुलिस के सात जवान आ गए। इनमें से पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

बताया जाता है कि इस इलाके में नक्सली हमले को लेकर पहले से ही खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया हुआ था। गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का दौरे पर हैं। वे नक्सलियों से निपटने के लिए बहुप्रतीक्षित बस्तरिया बटालियन को सीआरपीएम में शामिल कराने के कार्यक्रम में भाग लेंगे।  इस हमले के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page