Font Size
नई दिल्ली: रोल्स रॉयस ने लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए भारत में अपनी बेहद खास कार लॉन्च की है। ब्रिटेन की लग्जरी कार कंपनी रोल्स रॉयस की यह सुपर लग्जरी कार का नाम डॉन है। यह 2+2 डोर कन्वेर्टेबल कार कंपनी की मशहूर मॉडल रेथ के प्लेटफॉर्म पर बनी है। रोल्स रॉयस डॉन की सबसे खास बात इसकी छत है जो महज 21 सेकेंड्स में खुल जाती है।
इसकी शुरूआती कीमत 6.25 करोड़ रुपये रखी गयी है। रोल्स रॉयस डॉन 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 4.9 सेकंड में पकड़ लेती है। रॉल्स रॉयस की फैंटम ड्रॉपहैड कूपे के बाद कन्वर्टेबल या सॉफ्ट टॉप में आई डॉन बेहद खास कार है।
इसका सनरूफ 21 सेकेंड में खुल जाता है। इस लग्जरी कार की खासियत इसका शांत केबिन है। फैब्रिक रूफ से लैस इस कार में बैठे लोगों को बाहर का शोर बिल्कुल भी सुनाई नहीं पड़ता। इस कार का फैब्रिक रूफटॉप केवल 21 सेकेंड में खुल और बंद हो जाता है। इस कार का इंटीरियर बेहद वाइब्रैंट और स्मूथ फिनिश वाला है जो इसे अन्य कारों से खास बनाता है।
पावरफुल इंजन से लैस
रोल्स रॉयस डॉन कार में 6.6 लीटर का ट्विन-टर्बो वी112 इंजन लगा है जो इसे 550 बीएचपी से ज्यादा का पावर जनरेट करता है।