Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : माँडीखेड़ा के अल-आफिया अस्पताल में आउटसोर्सिंग एडिशनल स्पोर्ट सर्विस के तहत कार्यत कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं कर्मचारियों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर मांग की अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो वे हडताल पर बैठने को मजबूर होगें।
कर्मचारियों ने बताया कि आउटसोर्सिंग पॉलिसी में बी आर एंड कंपनी के तहत अल-आफिया मांडीखेड़ा में कुल 91 कर्मचारी कार्य थे। आरोह एंड कंपनी के ठेकेदार का लाईसैंस काफी समय पहले समाप्त हो गया था। अधिकारियों के आश्वासन से सभी कर्मचारी तभी से लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होने बताया कि अभी तक किसी भी कंपनी को टेंडर न होने के कारण हमारे वेतन के भुगतान का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। टेंडर ना होने से उनको पिछले तीन महीने का वेतन अभी तक किसी भी कर्मचारी को नहीं दिया गया है जिस कारण हमें अपने बच्चों के दाखिला अनाज खरीदने, घर चलाने में मुश्किल आ रही है। उन्होने सीएमओ को दिए ज्ञापन में कहा कि उनका वेतन हर महिने की सात तारीख से पहले वेतन की अदायगी हो जानी चाहिए।
इस मौके पर तालिम, जुनैद, जयबुन निशा, प्रधान नसीम अहमद, अनिल कुमार, यूनियन का प्रधान वसीम राजा, शरीफ, मीनू, सोनमती, इंदिरा, प्रेमचंद इरशाद, सुभाष और जमशेद सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे।