नई दिल्ली /कोलकाता : आशंका के अनुरूप पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा की खबर है। सोमवार शाम पांच बजे तक हिंसा में 12 लोगों की मौत होने की खबर है। मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा का दावा करने के बावजूद कई इलाकों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। गृह मंत्रालय ने राज्य में चुनावों में हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब की है। आशंका है कि मौतों का अभी और आंकड़ा बढ सकता है क्योंकि आज सुबह से ही मतदान के दौरान हिंसा की खबरें मिलनी शुरू हो गई थीं। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई स्थानों पर हुई झड़पों में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया था और इसे बंगाल में सत्ताधारी दल टीएमसी के लिये सेमीफाइनल माना जा रहा है। पंचायत चुनाव के परिणाम 17 मई को घोषित किये जाएंगे।
दोपहर दो बजे तक राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव में अनियमितता की 500 से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय हिंसा के हालात पर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात करने वाले हैं। बताया जाता है कि नंदीग्राम में निर्दलीय उम्मीदवार के दो समर्थकों की झड़प के दौरान मौत हुई है।
इधर राज्य के पटकेलबारी इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले में निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक शाहिद शेख की मौत हो गई। नादिया जिले के नकासीपुरा में पोलिंग बूथ से लौट रहे टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या करने की खबर है । बेलदांगा में बीजेपी कार्यकर्ता तपन मंडल की हत्या कर दी गई। आमदांगा में सीपीएम के एक कार्यकर्ता की बम हमले में मौत हो गयी है। साउथ 24 परगना जिले में टीएमसी कार्यकर्ता आरिफ अली की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जलपाईगुड़ी के शिकारपुर में उपद्रवियों ने बैलट बॉक्स में आग लगा दी।