दिल्ली में “मदर्स डे” पर सत्यम उपाध्याय ने दी अदभुत प्रस्तुति

Font Size

नई दिल्ली :  “आगमन संस्था” द्वारा दिल्ली, उर्दू भवन, आई. टी.ओ  में “मदर्स डे” पर 13 मई को विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सत्यम उपाध्याय ने अपनी मातृशक्ति को नमन करते हुए विशेष प्रस्तुति दी। सत्यम के आत्मविश्वास व् सुरों ने सभी का मन मोह लिया और सभी ने ढेरों आशीष दीं व उज्जवल भविष्य की कामना की। दर्शकसत्यम के गीत “माई तेरी चुनरिया लहराई”  पर झूम उठे.

आगमन संस्था के चेयरमैन श्री पवन जैन जी ने सत्यम को विशेष स्नेह व आशीर्वाद देकर आगमन के “स्टार परफॉर्मर अवार्ड-2018” से सम्मानित किया।

सत्यम उपाध्यायइफको कॉलोनी, गुडगाँव निवासी साहित्यकार व समीक्षक डॉ.सविता उपाध्याय एवं नरेन्द्र उपाध्याय के पुत्र हैं. सत्यम को बचपन से ही संगीत के प्रति बेहद लगाव रहा है।सत्यम अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं की उन्हें गुरु के रूप मे फास्टेस्ट पियानो आर्टिस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड डॉ. अमन बाठला जी, पंडित गीतेश मिश्रा जी,श्री केदारनाथ मोंगिया एवं श्रीमती आदर्श मोंगिया,व जी का लगातार सानिध्य व आशीर्वाद मिल रहा है.

सत्यम उपाध्याय लगातार राष्ट्रीय स्तर के कई कार्यकर्मो में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. चार विश्व रिकॉर्ड से सम्मानित सत्यम दूरदर्शन के प्रोग्राम सतरंगा बचपन, किड्ज आईलैंड, मेरी बात, हरियाणा के कई चैनल आदि में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।इसके अतिरिक्त एफएम रेडियो मानव रचना, ऑल इण्डिया रेडियो एफएम- रेनबो में भी सत्यम उपाध्याय के इंटरव्यू का प्रसारण किया जा चुका है।

You cannot copy content of this page