– इनफोर्समैंट टीम ने हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, सुभाष चौक तथा सोहना रोड़ पर सडक़ों एवं फुटपाथों को करवाया अतिक्रमण मुक्त
– जूनियर इंजीनियर आशीष सहरावत के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
– अतिक्रमण के बारे में टोल फ्री नंबर 1800-180-1817 पर करें शिकायत
गुरूग्राम, 11 मई। सडक़ों एवं फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम गुरूग्राम लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में आज जूनियर इंजीनियर आशीष सहरावत के नेतृत्व में इनफोर्समैंट टीम ने हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, सुभाष चौक तथा सोहना रोड़ पर सडक़ों एवं फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
टीम ने इन स्थानों से रेहड़ी-पटरी, टपरीनुमा स्टॉलों, गन्ना जूस विक्रेताओं, ढ़ाबों सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की तथा अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि वे दुबारा से अतिक्रमण ना करें। नगर निगम द्वारा कहा गया कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा दुबारा से अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार सडक़ों एवं फुटपाथों तथा चौराहों का अतिक्रमण मुक्त रहना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर अतिक्रमण के कारण यातायात जाम होता है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है। इसी प्रकार फुटपाथ सामान सजाने के लिए नहीं, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए होते हैं। अगर फुटपाथों पर अतिक्रमण होगा तो पैदल यात्रियों को मजबूरीवश सडक़ पर चलना पड़ेगा, जिससे दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है।
उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण ना करें क्योंकि नगर निगम अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा तथा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चारों जोनों में अलग-अलग चार टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अतिक्रमण के बारे में टोल फ्री नंबर 1800-180-1817 पर सूचना दें।