दिल्ली । केंद्रीय योजना एंव शहरी विकास राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने डीएमआरसी के अधिकारियों की बैठक में ओल्ड गुडग़ंाव को मैट्रो से जोडने को लेकर चर्चा की। बैठक में द्वारका सैक्टर 21 से इफको चौक व हुडडा सिटी सेंटर से गुडग़ंाव रेलवे स्टेशन के रूट के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। सूत्रों ने बताया कि डीएमआरसी के अधिकारियों ने द्वारका सैक्टर 21 से इफको चौक के 12.42 किलोमीटर के रूट के बारे में मंत्री को विस्तार से जानकारी दी। राव ने इस रूट पर यात्रियों की संख्या के बारे में अधिकारियों से जानकारी मांगते हुए हरियाणा सरकार की ओर से दिए गए दो रूट हुडडा सिटी सेंटर से द्वारका 21 रूट वाया सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, सैक्टर 10 एंव हुडडा सिटी सेंटर ओल्ड गुडग़ंाव होते हुए रूट वाया सुभाष चौक, राजीव चौक, सदर बाजार, सैक्टर 5 चौक व रेलवे स्टेशन के बारे में विस्तृत जानकारी ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने डीएमआरसी के अधिकारियों से कहा कि इफको चौक से द्वारका सैक्टर 21 को जोडने पर ओल्ड गुडग़ंाव से इफको चौक तक आने वाले ट्रैफिक से फिर वहीं जाम की स्थिति बनने के आसार रहेें। राव ने कहा कि वे चाहते है कि ओल्ड गुडग़ंाव के निवासियों को मैट्रो पकडने के लिए इफको चौक न आना पडे औश्र उनके सैक्टरों के पास ही मैट्रो मिल जाए ताकि उनके वाहन सडक़ों पर न आए और यातायात के दबाब को काफी कम किया जा सकें। राव ने हुडडा सिटी सेंटर से ओल्ड गुडग़ंाव होते हुए रूट वाया सुभाष चौक, राजीव चौक, सदर बाजार, सैक्टर 5 चौक व रेलवे स्टेशन के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि इस रूट के बारे में डीएमआरसी के अधिकारी एक बार फिर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें । उन्होंने कहा कि इस रूट के दौरान कितनी जमीन के अधिग्रहण की जरूरत होगी, इस रूट पर मैट्रों पिल्लर पर ही पूरे रूट को तय कर सकती है या अंडर ग्राउंड की भी जरूरत है तो कहां। राव ने कहा कि हरियाणा सरकार को इस रूट के बारे में विस्तृत जानकारी भेंजे ताकि आने वाली बैठक में हरियाणा के अधिकारियों के साथ भी इस पर चर्चा हो सके।
रेलवे स्टेशन के रूट के बारे में विस्तार से चर्चा
Font Size