Font Size
खास खबर :
: पंचायत विभाग में एसडीओ के सात पद हैं स्वीकृत , सभी खाली
: सात बीडीपीओ के स्वीकृत पदों में केवल दो पर ही तैनात हैं
यूनुस अलवी
मेवात : पंचायत राज विभाग को सुचारू रूप से चलाने के लिए बीडीपीओ और एसडीओ के अहम पद होते है। जिसके ना होने से पूरे खंड के विकास कार्य ठप हो जाते हैं। बीडीपीओ और एसडीओ के ना होने से जहां ठेकेदार और पंचायत विभाग द्वारा मजदूरों और मैटेरियल सप्लायों को दी जाने वाली पैमेंट रूक जाती हैं वहीं सरकार को भेजी जाने वाली विकास कार्य की योजनाओं की फाईलें अटक जाती हैं। नूंह जिला में बीडीपीओ और एसडीओ ना होने की वजह से पंचायत समिति, जिला परिषद और पंचायतों के विकास कार्याे की पैमेंट रूक गई है। नूंह जिला में जहां बीडीपीओ के सात स्विकृत पदों में से दो से ही काम चलाया जा रहा है वहीं नूंह जिला में एसडीओ पंचायती राज की कुल सात पोस्ट स्विकृत हैं, जिनमें से सातों पद खाली हैं। पांच पद तो वर्षो से खाली हैं और यहां कार्यत दोनों एसडीओ का दो महिना पहले तबादला कर दिऐ जाने से पूरे नूंह जिला में पंचायती राज के विकास कार्य ठप हो गऐ हैं।
जाकिर सरपंच नैवाना, आमीन सरपंच तेड और याकूब सरपंच काटपुरी का कहना है कि काफी समय से एसडीओ के पद खाली होने से उनको काफी परेशानी उठानी पड रही है। उनका कहना है कि बिना एसडीओ के हस्ताक्षर के मजदूरों की मजदूरी भी नहीं दी जा रही है। आज कल मजदूर पूरे साल के लए अनाज खरीदते हैं और शादियां होती है। मजदूरों की उनकी मजदूरी ना मिलने से उनको कर्जा लेना पडता है या फिर सरपंच कुछ मजदूरों को अपनी जैब से पैमेंट कर देते हैं लेकिन सभी मजूदरों को किसी भी हालत में सरपंच पैमेंट नहीं कर सकते। उन्होने सरकार से मांग की है कि मेवात के सभी खंडो में बीडीपीओ और एसडीओ पंचायती राज जल्द से जल्द भेजे जाऐं।
जिला पार्षद मदीना बेगम, तारीफ नंबरदार और जगन सिंह का कहना है कि उनकी योजना के कार्य की पैमेंट सीधे बीडीपीओ कार्यालयों से की जाती है। जिले में केवल दो बीडीपीओ हैं और एसडीओ एक भी नहीं हैं। जब तक फाईलों पर एसडीओ के हस्ताक्षर नहीं होगें तो विकास कार्यो की पैंमेंट बीडीपीओ भी नहीं कर सकता है। उनका कहना है कि सरकार विकास का दावा तो करती है पर विकास के अधिकरी उपलब्ध हैं ही नहीं तो विकास कैसे होगा।
क्या कहते हैं कार्यकारी अधिकरी
पंचायत विभाग नूंह जिला के कार्यकारी अधिकरी रूप सिंह हुड्डा का कहना है कि एसडीओ ना होने से नूंह जिला में पिछले दो महिने से सभी कार्य ठप पडे हैं। सरकार ने बल्लभगढ और सोहना से एक-एक एसडीओ डेपूटेशन पर भेजा है जिसमें से एक ने शुक्रवार को ज्वाईन कर लिया है।
क्या कहते हैं डीसी
नूंह जिला के डीसी अशोक शर्मा का कहना है कि उनको इस बारे में जानकारी है। मेवात के अधिक्तर विभागों में पद खाली पडे हैं। इनके बारे में सरकार से डिमांड की गई है। नूंह जिला में कोई एसडीओ ना होने पर उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द ही अधिकारियों के खाली पदों को भरा जाऐगा।