इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए जे ई ई मेन का परीक्षा परिणाम घोषित

Font Size

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है। बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे डाले गए है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट jeemain.nic.in पर देख सकते हैं । उल्लेखनीय है कि जेईई मेन्स (JEE Main) रिजल्ट में क्वालिफाइड स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलेगा।

 इस साल कुल 12 लाख छात्र-छात्रा परीक्षा में बैठे । इनमे से क्वालिफाइड 2.24 लाख स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड के एग्जाम देने का मौका मिलेगा।  जेईई मेन की रैंक के  अनुसार एनआईटी, आईआईआईटी और तकनीकी संस्थानों में एडमिशन मिल सकता है।  जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की काउंसिलिंग एक साथ होती है। जेईई एडवांस्ड में क्वॉलीफाइ स्टूडेंट्स को आईआईटी में एडमिशन मिल सकेगा। आगामी 20 मई को जेईई एडवांस्ड एग्जाम होगा।

अपना रिजल्ट देखने के लिए  jeemain.nic.in वेबसाइटपर जाएं फिर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें और फिर रिजल्ट डिस्पले होने पर इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

 

JEE Main 2018 Qualifying Cutoff

Category Qualified Max Marks Min Marks
Common Rank List 111275 350 74
OBC-NCL 65313 73 45
SC 34425 73 29
ST 17256 73 24
PwD 2755 73 -35
Total 231024

 

You cannot copy content of this page