नई दिल्ली : सीताराम येचुरी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव के पद पर दोबारा चुन लिए गए. हैदराबाद में पार्टी के चल रहे 22वें अधिवेशन के अंतिम दिन इसकी जानकारी दी गई। इससे पूर्व भी सीताराम येचुरी माकपा के महासचिव थे। उनका कार्यकाल तीन साल का था और अन एक बार फिर उन्हें तीन साल के लिए इस पद पर चुना गया है.
उनसे पहले नौ साल तक लगातार तीन कार्यकाल के लिए प्रकाश करात पार्टी के महासचिव रहे थे। इस अधिवेशन में माकपा की 95 सदस्यीय केंद्रीय समिति का भी चुनाव किया गया । सम्मेलन में वामपंथी धरे का नेतृत्व करने वाली माकपा ने 2019 के आम चुनाव में भाजपा को परास्त करने के लिए अन्य धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों के साथ काम करने का ऐलान किया है । समझा जाता है कि इस बार वाम दल कांग्रेस पार्टी सहित अन्य भाजपा विरोधी दलों को एक जुट करने के लिए काम करेंगे. इनके बीच चुनावी गठबंधन से इनकार नहीं किया जा सकता.