Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना : मेवात के वरिष्ट नेता मामन खान इंजीनियर ने अपने जन-जागरण अभियान के दोरान शनिवार को दर्जन भर गावों का दौरा करते हुए कहा कि आज गर्मी के मोसम में मेवात की जनता बिजली-पानी के लिए तरस रही है। उन्होंने गांव काला खेड़ा, बहरीपुर,बाईखेडा,लटूर बास,शैखपूर आदि दर्जन भर गावों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज मेवात विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है। कांग्रेस सरकार में जो विकास कार्य हुए थे ,आज उन विकास कार्यो पर भी विराम लग गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही सरकार ने नगीना-तिजारा मार्ग के कार्य को भी ठण्डें बस्तें में डाल दिया है। तिजारा-नगीना सडक़ का निर्माण होने से मेवात और राजस्थान के सैंकडों गावों के लोगों को इसका भारी फायदा होता। लेकिन भाजपा नही चहाती की मेवात का सही मायने में विकास हो। मामन खान ने कहा कि आज पेट्रोल व डिजल के दाम लगातार आसमान छु रहे हैं, अब कोई भाजपा नेता कोई नही बोल रहा है। मामन खान ने कहा कि आज मेवात बदल रहा है,मेवात की जनता बदल रही है। सब जानने लगे हैं कि मेवात का असली विकास कोन कर सकता है।
फोटो केप्शन। जन-जागरण अभियान के दोरान मामन खान इंजीनियर का स्वागत करते हुए ग्रामिण।