ब्रिटेन में प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मिले पीएम मोदी

Font Size

समर्थकों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

बैठक में आर्थिक अपराध कर ब्रिटेन में शरण लेने वाले लोगों के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया

लंदन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात की। उनके बीच आपसी हितों के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी यहां राष्‍ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं, जहां उन्‍होंने ब्रिटेन की अपनी समकक्ष थेरेसा मे से विभिन्‍न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की। खबर है कि पीएम मोदी ने बैठक के दौरान भारत में आर्थिक अपराध कर ब्रिटेन में शरण लेने वाले लोगों के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया. इससे पूर्व हीथ्रो एयरपोर्ट पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने उनकी अगवानी की।

ब्रिटिश पीएम से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर आश्‍वस्‍त हूं कि आज की मुलाकात के बाद हमारे संबंधों में नई ऊर्जा का संचार होगा। मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि ब्रिटेन इंटरनेशनल सोलर अलायंस का हिस्‍सा होगा। मुझे लगता है कि यह केवल जलवायु परिवर्तन के खिलाफ जंग नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को लेकर हमारी एक जिम्‍मेदारी भी है।’ वहीं, ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने कहा, ‘मुझे उम्‍मीद है कि हम भारत और ब्रिटेन, दोनों देशों के लोगों के हितों के लिए काम कर सकते हैं।’

पीएम मोदी इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिले। उनकी एक झलक पाने के लिए लंदन में सेंट जेम्‍स कोर्ट के बाहर बड़ी संख्‍या में भारतीय प्रवासियों की भीड़ जमा दी थी। उन्‍होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्‍वीकार किया और कुछ लोगों से हाथ भी मिलाए। वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों में अपने देश के प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर उत्‍साह साफ नजर आ रहा था। लोगों में उनकी तस्‍वीरें लेने के लिए होड़ सी मची थी, मानो हर शख्‍स इस क्षण को कैमरे में कैद कर लेना चाहता था।इस मुलाकात के दौरान समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए.

You cannot copy content of this page