पाकिस्तानी पत्रकार को देश से बाहर जाने पर रोक

Font Size

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार व सेना  के बीच बढ़ते मतभेद की खबर प्रकाशित करने वाले एक प्रसिद्ध पत्रकार पर देश से बाहर जाने पर पाकिस्तान सरकार ने रोक लगा दी है। इस पत्रकार ने एक अहम् बैठक के हवाले से लिखा था कि आईएसआई प्रमुख को कहा गया था कि आतंकी समूहों को उसका समर्थन मिल रहा है और इससे देश विश्व में अलग-थलग पड़ रहा है।

पाकिस्तानी अखवार द डॉन के इस पत्रकार सिरिल अलमीडा ने ट्वीट कर इस बात कि जानकारी दुनिया के समाने रकः है कि उन्हें  पाकिस्तान में निकास नियंत्रण सूची में रखा दिया गया है।

गौरतलब ही कि पाकिस्तान में यह सीमा नियंत्रण की व्यवस्था है जिसके तहत इस व्यक्ति को देश छोड़ने से बहार जाने पर रोक लगा दी जाती है. अलमीडा ने ट्वीट किया कि मना उलझन में हूं , दुखी हूं। कहीं जाने का कोई इरादा नहीं था। पाकिस्तान मेरा घर है। ।

उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले अलमीडा ने द डॉन में पहले पन्ने पर पाकिस्तान की सरकार और सैन्य नेतृत्व के बीच की दरार को लेकर खबर प्रकाशित की थी. उन्होंने लिखा था कि इस दरार की वजह यहाँ पल रहे आतंकी समूह हैं जो पाकिस्तान कि सीमा से भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ युद्ध करते हैं।

अलमीडा ने सूत्रों का हवाला देते हुए अपने अख़बार में लिखा था कि पाकिस्तानी सरकार ने सेना प्रमुखों से  से साफ साफ कहा था कि पाकिस्तान के प्रति विश्व में बढ़ता नकारात्मक भाव  आतंकवाद को समर्थन के चलते है। हालाँकि पाकिस्तान सरकार ने इस खबर का खंडन किया था. पाक विदेश मंत्रालय ने  इसे कोरा कयासबाजी करार दिया था ।

बाते जाता है कि कल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अधिकारियों को इस खबर को छापने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिया हैं.

You cannot copy content of this page