दो दिन के गुरुग्राम दौरे पर सीएम मनोहर लाल

Font Size

गुरुग्राम के उद्यमियों से होंगे रूबरू 

जीएमडीए की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे

 
गुरुग्राम : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार से दो दिन के प्रवास पर गुरुग्राम आ रहे हैं. उनका दो दिन का यह दौरा बेहद व्यस्त रहने वाला है. उद्योगपतियों व कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ उनकी महत्वपूर्ण बैठक होगी जबकि दूसरी तरफ गुरुग्राम को महानगर का आकार देने की योजना बनाने की जिम्मेदारी लिए हुए जीएमडीए की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. 
 
 

 मुख्यमंत्री के 12 व 13 अप्रैल के कार्यक्रम :-

 
– 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे राज्य लोक निर्माण विश्राम गृह में उद्योगपतियों व कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। 
– दोपहर 3 बजे वे गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 
– सांय 4:30 बजे मुख्यमंत्री राज्य लोक निर्माण विश्राम गृह में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 
-सांय 5:15 बजे मुख्यमंत्री सैक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में कैथ लैब का लोकार्पण करेंगे और इसके बाद सैक्टर-29 स्थित लेजरवैली पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 
 

13 अप्रैल शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम  :-

 
-प्रात: 9 बजे गुरुग्राम जिला के गांव डूंडाहेड़ा में हारट्रोन इनोवेशन एवं स्टार्ट-अप हब का उद्घाटन करेंगे। 
-प्रात: 10:15 बजे मुख्यमंत्री सिकंदरपुर घोसी गांव में तालाब के जीर्णोद्धार कार्य को देखने जाएंंगे।
-प्रात: 10:35 बजे वे वजीराबाद बंध पुर्नस्थापना प्रौजेक्ट का दौरा करेंगे। 
-प्रात: 11 बजे मुख्यमंत्री द्वारा गांव बंधवाड़ी में कचरे से बिजली बनाने के संयंत्र की आधारशिला रखी जाएगी। 
 

You cannot copy content of this page