भारत की एक और महिला निशानेबाज श्रेयसी की झोली में गोल्ड

Font Size

गोल्ड कोस्ट :  भारत की एक और महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने भी 21वें राष्ट्रमंडल खेल में बुधवार को भारत की झोली में 12वां स्वर्ण पदक डाल दिया। श्रेयसी ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल्स में पहला स्थान हासिल कर अपने लिए गोल्ड सुनिश्चित क्र लिया । वर्ष 2014 में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेल में श्रेयसी ने इसी श्रेणी में रजत पदक हासिल किया था .

 

मीडिया की खबर के अनुसार श्रेयसी ने शूट-ऑफ में आस्ट्रेलिया की एमा कोक्स को एक अंक से हराया और स्वर्ण पदक झटक लिया । उन्हें कुल 98 अंक हासिल हुए। सभी चार स्तरों में कुल 96 अंक हासिल करने के साथ शूट-ऑफ में उनके दोनों निशाने अचूक साबित हुए और जीत मुकम्मल कर ली।

 

इसमें एम को रजत पदक मिला जबकि स्कॉटलैंड की लिंडा पियरसन के हाथ कांस्य पदक आया ।

You cannot copy content of this page