गुरूग्राम नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर चार बैंक्वेट हॉल्स सील किये

Font Size

–    प्रोपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं करने की सूरत में नगर निगम ने किए सील

–    वाटिका गार्डन, श्री श्याम वाटिका, लोटस गार्डन और यादव गार्डन पर गिरी गाज 

–    तीन बैक्वेट हॉल मालिकों ने टीम के पहुंचने पर जमा करवाया प्रोपर्टी टैक्स

गुरूग्राम, 10 अप्रैल। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्रोपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं करने की सूरत में चार बैंक्वेट हॉल्स को आज सील कर दिया गया है। इनमें वाटिका गार्डन पर 1018265 रूपए, श्री श्याम वाटिका पर 3225569 रूपए, लोटस गार्डन पर 443748 रुपए तथा यादव गार्डन पर 340617 रुपए का प्रोपर्टी टैक्स बकाया है। इनके अलावा, टीम के पहुंचने पर प्रकाश वाटिका, अमित फार्म तथा सेलीब्रेशन गार्डन के मालिकों ने मौके पर ही 62 लाख रूपए का प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाकर अपने बैंक्वेट हॉल्स को सीलिंग से बचाया। यह कार्रवाई जोनल टैक्सेशन ऑफिसर समीर श्रीवास्तव तथा विजय कपूर एवं उनकी टीम द्वारा गई।

    उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर नगर निगम गुरूग्राम की सीमा में स्थित 76 बैंक्वेट हॉल मालिकों को नोटिस जारी करके उन्हें 31 मार्च तक अपना सभी बकाया प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने को कहा गया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि निर्धारित तिथि तक प्रोपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने वाले वैंक्वेट हॉल्स को सील किया जाएगा। इस सूचना के बाद कुछ बैंक्वेट हॉल्स मालिकों ने प्रोपर्टी टैक्स की अदायगी कर दी। इनमें बैंक्वेट हॉल एसोसिएशन के प्रधान अनिल राव द्वारा भी अपने दो बैंक्वेट हॉल्स नामत: आशियाना तथा शुभ वाटिका का प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाया गया। हालांकि उनके द्वारा बाकी बैंक्वेट हॉल्स मालिकों को टैक्स नहीं जमा करवाने के लिए कहा जा रहा था।

    नगर निगम आयुक्त के निर्देशों की पालना में आज जेडटीओ समीर श्रीवास्तव तथा विजय कपूर ने अपने-अपने जोन में स्थित वैंक्वेट हॉल को सीलिंग करने की कार्रवाई शुरू की। जब टीम प्रकाश वाटिका, अमित फार्म तथा सेलीब्रेशन गार्डन को सील करने पहुंची तो मालिकों ने मौके पर ही अपना बकाया प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाकर अपने बैंक्वेट हॉल्स को सील होने से बचाया। इन तीनों से 62 लाख रूपए के प्रोपर्टी टैक्स की वसूली हुई है। इसके साथ ही वाटिका गार्डन, श्री श्याम वाटिका, लोटस गार्डन और यादव गार्डन को प्रोपर्टी टैक्स जमा नहीं करने की सूरत में टीम द्वारा सील कर दिया गया। 

    नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी तथा प्रोपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने वालों के बैंक्वेट हॉल्स सील किए जाएंगे। 

You cannot copy content of this page