अब अटकाने, लटकाने व भटकाने का काम नहीं होगा : नरेन्द्र मोदी

Font Size

पीएम ने  रिमोट से  कई योजनाओं का शुभारंभ किया

मोतिहारी पूर्वी चंपारण के गांधी मैदान से विश्व के मानचित्र पर स्वच्छता का शंखनाद

पीएम ने कहा , स्वच्छाग्रह के रूप में महात्मा गांधी की कर्मस्थली विश्व के मानचित्र पर रचेगा इतिहास

स्वच्छता के क्षेत्र में सबसे बड़ा आंदोलन

महात्मा गांधी विश्वविद्यालय में मेडिकल फैकल्टी जोड़ने की की घोषणा की आस लगाए बैठे रह गए चंपारण के लोग

नीरज कुमार

अब अटकाने, लटकाने व भटकाने का काम नहीं होगा : नरेन्द्र मोदी 2मोतिहारी : मोतिहारी पूर्वी चंपारण के गांधी मैदान से विश्व के मानचित्र पर स्वच्छता का शंखनाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-अब अटकाने, लटकाने, भटकाने व दबाने का काम नहीं होगा, सरकार हर मिशन,हर संकल्प को पूरा करेगी। पीएम ने  रिमोट से  कई योजनाओं का शुभारंभ किया. आज चंपारण को ‘हमसफर. मिला .  
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब अटकाने, लटकाने, भटकाने व दबाने का काम नहीं होगा। सरकार हर मिशन,हर संकल्प को जनता के सहयोग से पूरा कर रही है। दिक्कत उनको हो रही है जो बदलाव को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें लगता है कि गरीब अगर मजबूत हो गया तो उन्हें बरगलाया नहीं जा सकेगा। हमारी सरकार जनमन को जोड़ने काम कर रही है। विरोधी जन-जन को तोड़ने का काम कम रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार संमय व संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। गांधीजी समय पर काम निपटने का अब अटकाने, लटकाने व भटकाने का काम नहीं होगा : नरेन्द्र मोदी 3काम करते थे।अब अटकाने, लटकाने व भटकाने का काम नहीं होगा : नरेन्द्र मोदी 4

जब आप चावल का दाना व कागज का टुकड़ा नहीं बर्बाद करते तो समय बर्बाद मत कीआचारँ जो लोग कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता नहीं है, वे यहां आकर देख सकते है कि कैसे सौ वर्ष का इतिहास आज साक्षात हमारे सामने मौजूद है। एक प्रकार से मेरे सामने वो स्वच्छाग्रही बैठे हैं, जिनके भीतर गांधी के विचार व आचार का अंश जीवित है। मैं, ऐसे सभी स्वच्छाग्रहियों के भीतर विरामजमान महात्मा गांधी को नमन करता हूं। जनआंदोलन की ऐसी ही तस्वीर सौ वर्ष पहले दुनिया ने देखी थी, और आज दुनिया इस दृश्य को देखकर बापू का नमन फिर एक बार कर रही है। गांधी के नेतृत्व में तब गली-गली जाकर काम किया गया। सौ वर्ष बाद उसी भावना पर चलकर स्वच्छाग्रहियों ने कंधा से कंधा मिलाकर काम किया है। कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में शौचालय निर्माण का दायरा चालीस प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत जा पहुंचा। पिछले साढ़े तीन साल में सात करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया। पिछले एक सप्ताह में बिहार, यूपी व अन्य जगहों पर 26 लाख शौचालय का निर्माण किया गया है।अब अटकाने, लटकाने व भटकाने का काम नहीं होगा : नरेन्द्र मोदी 5

इस अभियान ने महिलाओं की जिंदगी जिस तरह बदली है, उससे आप परिचित हैं। यह मानव स्वभाव को बदलने वाला विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन है। वहीं बिहार के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के विकास को 6 हजार 6 सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण किया गया। ये परियोजनाएं विकास, स्वच्छता व पर्यावरण की रक्षा से जुड़ी है। मोतीझील के जीर्णोद्धार भी इससे जुड़ा है। चंपारण के इतिहास के पुर्ननिर्माण का कार्य आज से शुरू हो रहा है। गांधी जी ने कहा था कि शाम को मोतीझील को देखना आनंद देता है। यह शहर इस झील के चलते ही सुंदर है। समय के साथ इसकी चमक फीकी पड़ती जा रही थी।

अब अटकाने, लटकाने व भटकाने का काम नहीं होगा : नरेन्द्र मोदी 6यहां के सुधी नागरिकों ने इस झील को बचाने के लिए सोशल मीडिया से सड़क तक जागरूकता का अभियान चलाया। इसका प्रतिफल है कि आज से इसके सूरत को संवारने का काम शुरू हो गया है। बेतिया में अमृत योजना के तहत 100 करोड़ की लागत से योजना का शुभारंभ किया गया। वहीं उज्जवला योजना भी स्वच्छ इंधन की दिशा में एक अहम कड़ी है। अब तक देश में साढ़े तीन करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है। बिहार के 50 लाख परिवारों को इसका लाभ मिला है। सिलिंडर की मांग भी बढ़ रही है। गैस सिलेंडर की दिक्कत न हो इसलिए मोतिहारी के गैस बाॅटलिंग प्लांट का शुभारंभ किया गया है। औरंगाबाद से चोरदाहां तक 882 करोड़ से 70 किमी लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 का काम भी आज से शुरू हो गया है।

अब अटकाने, लटकाने व भटकाने का काम नहीं होगा : नरेन्द्र मोदी 7भोजपुरी में शुरू किया संबोधन तो गूंजी तालियां

पीएम मोदी ने अपना संबोधन भोजपुरी में शुरू कर करोड़ों भोजपुरी भाषियों को सुखद संदेश दिया। ज्योंहि उन्होंने कहा-
चंपारण के पावन पवित्र धरती पर देश के कोना-कोना से आइल स्वच्छाग्रही भाइ बहन, व इहवां के सम्मानित लोग के हम प्रणाम करत बानी। वहां तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। कहा कि रउआ सब जान रहल बानी कि चंपारण के एही पावन धरती से अग्रेजन के गुलामी से मुक्ति खातिर एगो मजबूत अहिंसक आंदोलन सत्याग्रह के सुरुआत भेल रहे। सौ बरस बीतला के बाद भी इ कारगर बा। सत्याग्रह से स्व्च्छाग्रह आज के समय के मांगा बा। आज हम इहे स्वच्छता अभियान के आगे
बढ़ावे ला रउआ सब के सोझा बानी।

हर स्वच्छाग्रही, हर आदमी में बसे राजेन्द्र-कृपलानीअब अटकाने, लटकाने व भटकाने का काम नहीं होगा : नरेन्द्र मोदी 8

आज इस विशाल सभी में कोई कस्ततूरबा, लोमराज, पीर मुहम्मद मुनीस, राजेन्द्र बाबू, रामनवमी बाबू तो कोई जेबी कृपलानी है। जिस तरह सत्याग्रह ने देश को नई दशा दी वैसे ही वैसे ही आज का यह स्वच्छाग्र्रह आप जैसे लाखों करोड़ों लोगों को एक नई दिशा दे रहा है। चलो चंपारण के नारे के साथ हजारों स्वच्छाग्रही यहां आए हैं। तीन कसौटियों में यह बिहार है जिसने देश को रास्ता दिखाया है। जब देश गुलामी की जंजीरों से जकड़ा हुआ था, तो चंपारण ने मोहन दास करमचंद गांधी को गांधी बना दिया था।

अब अटकाने, लटकाने व भटकाने का काम नहीं होगा : नरेन्द्र मोदी 9नीतीश व सुमो की तारीफ

पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश व सुशील मोदी के नेतृत्व में बिहार ने जो करके दिखाया है, उसने जोश से भर दिया है। यहां शौचालय निर्माण का आंकड़ा 50 प्रतिशत से कम था। मगर बिहार ने आठ लाख पचास हजार शौचालय बनाने का कार्य पूर्ण कर दिया है। यह गति व प्रगति कम नहीं है। यह आंकड़े साबित करते हैं कि बिहार में स्वच्छता का दायरा बढ़ गया है। राज्य सरकार को इस भागीरथ प्रयास के लिए बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री ने आज बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित किया। समारोह का आयोजन बिहार में 3 अप्रैल से सप्ताह भर के ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ अभियान की समाप्ति पर किया गया। प्रधानमंत्री ने चलो चंपारण अभियान से जुड़े इस आयोजन में अपने-अपने गांवों में शानदार भूमिका निभाने वाले 10 सत्याग्रहियों को पुरस्कृत भी किया।

इस आयोजन से पहले पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने बिहार सरकार के सहयोग से बिहार में 3 से 10 अप्रैल तक सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान चलाकर स्वच्छता अभियान चलाया। देश के विभिन्न हिस्सों से 10 हजार से अधिक स्वच्छाग्रही बिहार में आमंत्रित किए गए हैं जहां वे बिहार के 10 हजार स्वच्छाग्रहियों के साथ कार्य कर रहे हैं ताकि बिहार के 38 जिलो में व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सके और इसे जन आंदोलन बनाया जा सके।

 प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर स्वच्छाग्रहियों की उपस्थिति इतिहास को दोहराने का बड़ा उदाहरण है। महात्मा गांधी के सत्याग्रह के 100 वर्षों बाद जमीनी स्तर के प्रेरक और व्यवहार परिवर्तन में लगे स्वच्छ भारत के एजेंट अब स्वच्छाग्रह का नेतृत्व कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बिहार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का लक्ष्य भी हासिल करेगा। ग्रामीण स्वच्छता कवरेज में 50 अंक हासिल करने के लिए और चंपारण वर्षगांठ के पहले के सप्ताह तक 8.5 लाख शौचालय निर्माण के लिए राज्य की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत अकेल पिछले साढे तीन वर्षों में 3.5 लाख गांव तथा 350 अधिक जिलों और 35 करोड़ लोगों ने खुले में शौच बंद कर दिया है। लगभग 7 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं और 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री ने इस बात कि प्रशंसा की कि उत्तर प्रदेश और बिहार में शौचालय को ‘इज्जत घर’ कहा जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने यूनिसेफ द्वारा किए गए अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि यूनिसेफ ने पाया है कि भारत में खुले में शौच से मुक्त गांव में एक परिवार इलाज, बीमार पड़ने पर आजीविका बचत के रूप में प्रतिवर्ष 50 हजार रुपये बचाता है। उन्होंने एक अध्ययन का जिक्र करते हुए कहा कि खुले में शौच मुक्त गांव से ऐसे परिवारों के स्वास्थ्य सूचक बेहतर हैं।

अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि यदि हम महात्मा गांधी के विचारों और सिद्धांतो का अनुसरण करने के लिए युवा को प्रेरित करते हैं तो निश्चित तौर पर देश की जनता द्वारा स्वच्छ भारत का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती यानी 2 अक्टूबर, 2019 तक स्वच्छ भारत मिशन के लिए तय सीमा में राज्य खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा।

अब अटकाने, लटकाने व भटकाने का काम नहीं होगा : नरेन्द्र मोदी 10

इस अवसर पर पेयजल तथा स्वच्छता मंत्री  उमा भारती ने कहा कि 10 अप्रैल, 1970 को 100 साल पहले महात्मा गांधी ने चंपारण सत्याग्रह प्रारम्भ किया था ताकि देश को विदेशी शासन से मुक्ति दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि आज इस दिन सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान का लक्ष्य गंदगी से मुक्ति पाना है।

प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के अनेक मंत्रालयों की नई पहलों का उद्घाटन भी किया।

स्वच्छाग्रह मानव स्वभाव को बदलने वाला विश्व का सबसे बड़ा आंदोलनः पीएम

– प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-अब अटकाने, लटकाने, भटकाने व दबाने का काम नहीं होगा, सरकार हर मिशन,हर संकल्प को पूरा …
पीएम मोदी ने रिमोट से किया कई योजनाओं का शुभारंभ, चंपारण को मिला ‘हमसफर

– केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा- बिहार में 100 प्रतिशत धरातल पर पहुंचेगी स्वच्छता, नदियों व नारियों को मिलेगा सम्मान 

Table of Contents

You cannot copy content of this page