अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क को सुविधा संपन्न बनाने की योजना तैयार

Font Size

निगम आयुक्त यशपाल यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

आईएम गुडग़ांव एवं पर्यावरणविदों का लेंगे सहयोग

पार्क में एक मल्टीपर्पज स्थान बनाने का सुझाव

 
गुरूग्राम, 10 अप्रैल। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क को और अधिक बेहतर बनाने एवं प्रकृति के अनुकूल विकसित करने की दिशा में योजना तैयार की जा रही है। इस कार्य में आईएम गुडग़ांव संस्था एवं पर्यावरणविदों का सहयोग लिया जा रहा है।
    इस बारे में आज नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम अधिकारियों के साथ आईएम गुडग़ांव के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। बैठक में आईएम गुडग़ांव की प्रतिनिधि स्वंजल कपूर ने एक प्रैजेंटेशन के माध्यम से बताया कि पार्क में एक ऐसा स्थान बनाया जाए, जहां पर पार्क के बारे में पूरी जानकारी प्रदर्शित हो। इनमें पौधों की जानकारी एवं पक्षियों की जानकारी सहित पार्क के बारे में अन्य जानकारियां होंगी। इसके साथ ही पार्क में आने वाले लोगों को धूप एवं बरसात से बचाने के लिए शैल्टर बनाने की भी आवश्यकता है। ये शैल्टर प्रकृति के अनुकूल होंगे और इनके नीचे लोगों के बैठने की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि पार्क में एक बेहतर एवं अच्छी एंट्री होगी। इसके साथ ही पार्क में एक मल्टीपर्पज स्थान बनाने का सुझाव भी उन्होंने दिया, जिसमें ओरिएंटेशन और टे्रनिंग प्रोग्राम किए जा सकते हैं। उन्होंने पार्क में टॉयलेट बनाने की बात भी कही। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने बारे भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया। पार्क में पहले से बने वॉकिंग टैक्स को रिपेयर करने तथा कच्चा फुटपाथ बनाने आदि कार्य किए जाएंगे।
    नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने कहा कि अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क लोगों के लिए लाईफ लाईन है और इसका बेहतर रख-रखाव करने के लिए नगर निगम पूरी तरह से गंभीर है। सबसे पहले पार्क के जिन हिस्सों में अतिक्रमण है, उन्हें अतिक्रमणमुक्त करवाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पार्क की डिमार्केशन का कार्य चल रहा है तथा जिन हिस्सों में अतिक्रमण है, उन्हें चिन्हित करने का कार्य चल रहा है। यह कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद 30 अप्रैल से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इस पर निगमायुक्त ने कहा कि अतिक्रमण को हटाने के लिए एक प्रोपर योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पार्क को अतिक्रमण मुक्त करवाकर उसे सुरक्षित किया जाएगा तथा जुलाई-अगस्त में बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि पार्क को प्राकृतिक रूप से विकसित किया जाएगा। 
    बैठक में एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाई एस गुप्ता, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ, कार्यकारी अभियंता अजय निराला, सहायक अभियंता दिनेश कुमार, आईएम गुडग़ांव की प्रतिनिधि लतिका ठुकराल, विजय दशमाना तथा स्वंजल कपूर उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page