Font Size
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया)। भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने भी भारत की झोली में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में चौथे दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक डाला । मनु ने भारत की पदकों की सूचि में यह छठा स्वर्ण पदक जोड़ा है।
दूसरी तरफ इसी स्पर्धा में हीना सिद्धु ने रजत पदक अपने नाम के लिया है. हरियाणा के झझ्झर जिले की रहने वाली 16 वर्षीया मनु ने इस स्पर्धा के फाइनल में कुल 240.9 अंक हासिल किए. वहीं हीना ने 234 अंक हासिल कर रजत पदक जीता।
राष्ट्रमंडल खेलों के 21वें संस्करण में चौथे दिन रविवार को भारत की बेटियों ने देश की झोली में दूसरा स्वर्ण पदक डाला है। इससे पहले, पूनम यादव ने भारोत्तोलन में देश को स्वर्ण पदक दिलाया था।