आयुष दास ने 29 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने राज्य व स्कूल का नाम रोशन किया

Font Size

“राष्ट्रीय स्तर पर रॉकफोर्ड स्कूल के छात्र ने चमकाया गुरुग्राम”

आयुष दास ने 29 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने राज्य व स्कूल का नाम रोशन किया 2गुरुग्राम। 22 से 25 मार्च तक राजा राम भीकू पठारे सटेडियम पुणे में अपने ताइकवांडो कोच धर्मेन्दर की अध्यक्षता में खेली गयी ताइकवांडो प्रतियोगिता में गुरुग्राम के रॉकफोर्ड कान्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के कक्षा सातवीं के छात्र  मास्टर आयुष दास ने २९ किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने राज्य तथा स्कूल का नाम रोशन किया प्रतियोगिता में देश भर से एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया | आयुष ने कई अच्छे मुकाबले लड़े | प्रतियोगिता काफी कठिन थी देश भर से आये खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन आयुष ने हार नहीं मानी और आयुष कड़ी मेहनत ने निर्णायक मंडल को कांस्य पदक देने पर विवश कर दिया | आयुष दास ने 29 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने राज्य व स्कूल का नाम रोशन किया 3
इससे पहले भी आयुष ने राज्य स्तर पर कई मुकाबले बार -बार अपने राज्य व स्कूल का नाम चमकाया है आयुष की इस बड़ी जीत से प्रभावित होकर स्कूल की प्रबंधक श्रीमती नीता डागर एवं संचालक श्रीमान मुकेश डागर ने ११०० रूपए का चैक तथा पारितोषक से आयुष को सम्मानित किया, वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति रेनू चौहान ने मास्टर आयुष के लिए विशेष प्रात: कालीन सभा का आयोजन किया और छात्र एवं छात्राओं के समक्ष उसे सम्मानित किया तथा अन्य छात्र एवं छात्राओं को भी आयुष से सीख लेने को कहा और पढ़ाई के साथ साथ अपनी रूचि अनुसार क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी | 

You cannot copy content of this page