स्वास्थ्य के लिए जरूरी जल के प्रति भी रहे सचेत : एच पी यादव
राजेन्द्र पार्क के श्री श्याम वाटिका में आयोजित हेल्थ कैम्प
गुरुग्राम जल मंच के विशेषज्ञों ने लोगों को किया जागरूक
राजेन्द्र पार्क के लोगों ने उद्यमी एच पी यादव को पगड़ी पहना कर किया सम्मानित
गुरुग्राम। एन सीआर क्षेत्र के प्रमुख उद्यमी एवं आल आल यादव वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच पी यादव ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के लिए आवश्यक तत्व जल के उपयोग और संरक्षण के प्रति भी सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने सलाह दी कि शहर में आवासीय या औद्योगिक प्लाट में वर्षा जल और उपयोग किये गए पानी को स्वयं संरक्षण करने की व्यवस्था करनी चाहिए। प्रत्येक आम शहरी को अपने घर में भी पानी को री यूज़ करने की सुविधा लगाने की जरूरत है। उनका कहना था कि अगर वाटर ट्रीटमेंट की व्यवस्था सभी के घर में हो जाये तो भविष्य के खतरों से बचा जा सकता है।
श्री यादव रविवार को राजेन्द्र पार्क, गुरुग्राम स्थित श्रीश्याम वाटिका में आयोजित फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के साथ प्रकृति के स्वास्थ्य की भी बराबर चिंता करनी चाहिए। दोनों के बीच संतुलन जरूरी है। शरीर में जल तत्व की मात्रा सर्वाधिक होती है और अगर दूषित हो जाये या फिर उपलब्ध नहीं हो तो दुनिया चरमरा जाएगी। जल संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे गुरुग्राम जल संरक्षण संस्था के काम की सराहना करते हुए उन्होंने जागरूकता की इस मुहिम को अपना समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था एन सी आर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से भी यह अभियान चलाया जाएगा। आज निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में आये सभी लोगों का धन्यवाद किया और आयोजन को सफल बनाने में जुटे आल यादव वेलफेयर एसोसिएशन के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष खुशीराम यादव एवं उनकी पूरी टीम के प्रयास की सराहना की। आज की शिविर में सैकड़ो लोगो ने हेल्थ जांच करवाई।
इस अवसर पर गुरुग्राम जल मंच की ओर से डॉ अबरोल ने जल संरक्षण और उसकी गुणवत्ता पर व्यख्यान दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जल की गुणवत्ता पर फोकस करना जरूरी है । उन्हों के बताया कि केंद्र सरकार की एजेंसी के अनुसार गुरुग्राम में पानी का 300 प्रतिशत दोहन हो रहा है। इसलिए जल का प्रबंधन जरूरी है।
शहरी विकास में पानी के बारे में नहीं सोचा गया और न ही हवा के बारे में सोचा गया जिस पर हमारा स्वास्थ्य निर्भर है। उनका कहना था कि अभी भी हम सुधरें ,पानी की समस्या केवल दोहन ही नहीं बल्कि वर्षा भी काफी कम हो रहे है ।
डॉ अबरोल के अनुसार गुरुग्राम में भूजल की मात्रा काफी कम है । उनजे अनुसारक प्रोफेसर गौहर महबूब ने यहां पानी का आकलन किया। उनके अनुभव में वर्ष जल का संरक्षण हम नहीं कर रहे हैं जिससे साफ पानी के साधन की कमी हो रही है ।
दूसरी तरफ सतह के पानी की गुणवत्ता भी खराब है। सब्जियों के लिए पानी उपयुक्त नही है। पानी में फ्लोराइड की मात्रा भी काफी अधिक है। पानी की जांच करना भी आवश्यक है । यहां का पानी खारा है । उनके अनुसार आर ओ से बड़े पैमाने पर पानी बर्बाद हो रहा है ।
इससे दांत की बीमारी बढ़ रही है
गुरुग्राम जल संरक्षण के विशेषज्ञ डॉ प्रवीण ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका का शहर केप टाउन में
वाटर लेवल काफी नीचे चला गया है। वहां की सरकार ने घोषणा की है कि वहां पानी की आपूर्ति कभी भी बंद करनी पड़ सकती है। उनका कहना था कि सरकार की ओर से कैनाल और नहर बनाने की बात हो रही है लेकिन जल संरक्षण की दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा है। एम सी जी की ओर से केम्पेन करना अलग बात है लेकिन उसके लिए योजना नहीं बनाई जाती है। केवल प्रचार करने से बात नहीं बनेगी
डॉ प्रवीण ने कहा कि पानी को री साईकल करने पर ध्यान देना जरूरी है । उनकी संस्था अलग अलग जगहों पर पानी की गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं। 90 प्रतिशत लोग भूजल उपयोग कर रहे हैं।
अलग अलग कालोनियों से लोगों को इस मुहिम से जोड़ेंगे।
एनसीआर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष एच पी यादव की ओर से गुरुग्राम जल मंच की इस मुहिम को समर्थन देने का ऐलान किया गया। उन्हों के बताया कि डॉ रामनाथन जे एन यू से हैं उनका भी सहयोग मिलता है। हैवी मेटल्स पर भी काम करने की जरूरत है क्योंकि इसके कारण कई घातक बीमारियां पैदा होती हैं। गुरुग्राम जल मंच का मानना है कि दुनिया में अब युद्ध तेल के लिए नहीं पानी के लिए होगा।
श्री यादव ने शिविर में आये सभी तीरथ राम अस्पताल के सभी डॉक्टर्स , एस आर डायग्नोस्टिक्स के मेडिकल स्टाफ, जल मंच के सदस्यों और व्यवस्था में लगे सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया औऱ उन्हें मोमेंटो प्रदान कर सम्मनित किया।
राजेन्द्र पार्क के निवासियों की ओर से आल यादव वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष खुशीराम यादव सहित दर्जनों लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मेडिकल कैम्प के आयोजक एच पी यादव को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चौधरी, जिला अध्यक्ष खुशी राम यादव , युवा समाज सेवी विकास यादव, एसोसिएशन के जिला सचिव एवं सर्व कर्मचारी संघ गुरुग्राम जिला के अध्यक्ष कंवरपाल, समाजसेवी राय सिंह ,डॉ आर के यादव, राजेन्द्र यादव , भरतपाल यादव, समाज सेवी राजेश दहिया, समाज सेवी सतबीर यादव, ईश्वर नास्तिक, विवेक उपाध्याय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।