निगम के अधीन गावों एवं शहरी क्षेत्र के 100 वर्ग गज वाले मकानों के हाउस टैक्स होंगे माफ

Font Size

– नगर निगम गुरूग्राम के सदन की सामान्य बैठक में कई प्रस्ताव पारित 

– हाउस टैक्स माफ करने संबंधी प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्णय 
–    मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
–    बैठक में नव नियुक्त निगम आयुक्त यशपाल यादव का  पार्षदों ने किया स्वागत

–   प्रश्नकाल में पार्षदों ने पूछे प्रश्न

निगम के अधीन गावों एवं शहरी क्षेत्र के 100 वर्ग गज वाले मकानों के हाउस टैक्स होंगे माफ 2गुरुग्राम 7 मार्च। नगर निगम गुरूग्राम के सदन की सामान्य बैठक आज गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में सिविल लाईंस स्थित जोन हॉल में आयोजित की गई। बैठक की विशेष बात यह रही कि बैठक में अधिकारियों एवं निगम पार्षदों के बीच बेहतर कोर्डिनेशन बना रहा और आज की विकासपरक रही। 
    बैठक में सर्वप्रथम मेयर टीम तथा निगम पार्षदों ने नवागत नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि उनके कार्यकाल में गुरूग्राम विकास की नई बुलंदियों को छूएगा। बैठक की शुरूआत में आधे घंटे का प्रश्नकाल रखा गया, जिसमें निगम पार्षदों ने अपने-अपने प्रश्र सदन के समक्ष रखे। प्रश्नकाल के बारे में निगमायुक्त ने सदन को अवगत करवाया कि जो सदस्यगण प्रश्नकाल में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे आगामी बैठक से 7 दिन पूर्व निगम सचिव को लिखित में सूचना देंगे। 
    बैठक में मेयर मधु आजाद ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री एवं गुरूग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह विभिन्न मंचों पर नगर निगम सीमा में स्थित गांवों और शहरी क्षेत्र में 100 वर्ग गज तक के रिहायशी मकानों का प्रोपर्टी टैक्स माफ करने के बारेे में जनता को कह चुके हैं। सदन के समक्ष आज यह एजेंडा रखा गया है तथा सरकार के पास स्वीकृति हेतु भेजने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में ग्रीनरी को बढ़ावा देने और ग्रीन बैल्टों का रख-रखाव करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि शहर में हरियाली बढ़े तथा वातावरण भी स्वच्छ हो। उन्होंने पुरानी सीवरेज लाईनों को बदलने बारे भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि अधिकारी और निगम पार्षद एक टीम की तरह कार्य करेंगे तथा गुरूग्राम को बेहतर विकास प्रदान करेंगे। 
    बैठक में  सदन के पटल पर दिल्ली नगर निगम की तरह गुरूग्राम नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले सभी गांवों में संपत्तिकर माफ करने बारे प्रस्ताव पास करके सरकार को भेजने बारे, पूर्व में सरकार द्वारा 100 वर्ग गज तक के स्वयं रिहायशी मकानों का संपत्तिकर माफ किया गया था, इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए 100 वर्ग गज तक के स्वयं रिहायशी मकानों का संपत्तिकर माफ करने बारे तथा दिव्यांग और विधवाओं को भी संपत्तिकर में नियमानुसार छूट प्रदान करने बारे प्रस्ताव पास करके सरकार को स्वीकृति हेतु भेजने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके साथ ही संपत्तिकर में पूर्व की तरह इस बार भी छूट प्रदान करने बारे सरकार से अनुरोध करने बारे प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी।  
    बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि विदेशों की तरह नगर निगम गुरूग्राम द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रत्येक जोन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम निर्मित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक खिलाडिय़ों को खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इस पर नगर निगम आयुक्त ने सभी की तरफ से सहमति जताते हुए कहा कि यह एक अच्छा प्रस्ताव है ओर इसके लिए जमीनों की पहचान की जाएगी। अगर कहीं पर नगर निगम गुरूग्राम की जमीन उपलब्ध नहीं होगी, तो वहां पर अन्य सरकारी विभागों की उपलब्ध भूमि देने बारे अनुरोध किया जाएगा। बैठक में आयुध डिपो के 600 मीटर दायरे में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के प्रस्ताव पर अपने विचार रखते हुए निगमायुक्त ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में अप्रैल माह में इस मामले की पैरवी है तथा न्यायालय के निर्णय के बाद मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के तहत स्टैंड पोस्ट के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पहले से ही कार्य किया जा रहा है। गुरूग्राम में गुरू द्रोणाचार्य और पांचों पांडवों की मूर्तियों की पुन: स्थापना के बारे में रखे गए एजेंडे पर यह निर्णय लिया गया कि नई एवं अच्छी मूर्तियां बनवाकर शहर के सही स्थान पर स्थापित की जाएंगी। इस पर मेयर मधु आजाद ने गुरूग्राम शहर के मुख्य प्रवेश पर मूर्तियों को स्थापित करने का सुझाव दिया। सभी वार्डों में सामुदायिक केन्द्र बनाने बारे रखे गए प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि नगर निगम की प्लानिंग ब्रांच जगह चिन्हित करे तथा सामुदायिक केन्द्रों के बारे में नगर निगम की भी एक पॉलिसी तैयार की जाए, कि कितनी आबादी पर सामुदायिक केन्द्र होना चाहिए। इस पर कार्य शुरू करने बारे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पूर्व में शेष बची अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के प्रस्ताव पर निगमायुक्त ने सदन को आश्वस्त किया कि वे 31 मार्च तक इस मामले को एग्जामिन करके सरकार को भेजने का प्रयास करेंगे। डवलपमैंट चार्ज को कम करने के बारे में निगम पार्षदों द्वारा उठाए गए मुद्दे पर बोलते हुए श्री यादव ने कहा कि इस बारे में एक कमेटी बनाएं, जिसमें निगम पार्षद और अधिकारीगण शामिल हों। यह कमेटी एक प्रोपर प्रपोजल तैयार करके सरकार को भेजे। 
    उन्होंने अपने संबोधन में सदन से कहा कि सफाई उनकी उच्च प्राथमिकता में से है और इस बारे में उन्होंने पहले ही अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीवरेज सफाई बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके लिए अधिकारी एक शैड्यूल तैयार करेंगे तथा इसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि तय शैड्यूल के हिसाब से हर बार सीवरेज सफाई हो। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि अगले 2 माह में शत-प्रतिशत सीवरेज सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा तथा इस बार बरसात में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। खाली प्लाटों की सफाई के बारे में उन्होंने कहा कि अगर निजी व्यक्ति के खाली प्लॉट में कूड़ा है, तो उसे नगर निगम साफ करवाएगा तथा उसका खर्च संबंधित से वहन करेगा। नगर निगम की कॉलोनियों में स्थित खाली जमीनों की सफाई करवाकर उनका बेहतर उपयोग किया जाएगा। उन्होंने निगम पार्षदों से आह्वान किया कि वे बेहतर लीडरशिप उपलब्ध करवाएं तथा जनभागीदारी को अधिक से अधिक बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि केवल शिकायतें ही ना करें, बल्कि उन शिकायतों का समाधान भी बताएं। सभी लोग एक टीम की भावना से कार्य करें तथा गुरूग्राम के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि निगम पार्षद, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि तथा शहर के प्रबुद्ध नागरिक स्थानीय स्तर पर शिकातयों का समाधान करने के सुझाव दें। उन्होंने कहा कि एक क्षेत्र चुनकर उसे पायलेट प्रोजैक्ट के तहत पूर्ण रूप से विकसित करने की योजना है, इससे पूरे शहर के बेहतर विकास के लिए सही जानकारी भी मिलेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बैठक में रखे जाने वाले मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी तथा इसकी रिपोर्ट सदन के सदस्यों को तय समय में भिजवाई जाएगी।
    बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर  प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगम पार्षद मिथलेश, शकुंतला यादव, रविन्द्र यादव, विरेन्द्र राज यादव, रिम्पल यादव, अनूप सिंह, दिनेश, शीतल बागड़ी, योगेन्द्र सारवान, नवीन, ब्रह्मप्रकाश यादव, संजय कुमार, सीमा पाहुजा, मधु बत्रा, रजनी साहनी, सुभाष सिंगला, अश्विनी शर्मा, कपिल दुआ, धर्मबीर, अश्विनी शर्मा, सुनील कुमार, सुभाष फौजी, सुदेश रानी, हेमन्त कुमार, कुलदीप यादव, महेश दायमा, कुलदीप बोहरा, आरती यादव एवं आरएस राठी, एसीयूटी राहुल नरवाल, निगम सचिव एवं एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाई एस गुप्ता, संयुक्त निगमायुक्त मुकेश कुमार, अनु श्योकंद एवं डा. गौरव अंतिल, चीफ टाऊन प्लानर आरके सिंह, सीनियर टाऊन प्लानर सुधीर चौहान, एसई एनडी वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page