Font Size
झज्जर के प्रीति गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के अचानक आने से लोगों का उत्साह बढ़ा
झज्जर, 1 मार्च (सोनू धनखड़): वीरवार को झज्जर के प्रीति गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. कुलदीप वत्स मुख्य रूप से शामिल हुए। वत्स ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है और हमारी संस्कृति का पर्व है। उन्होंने कहा कि होली के सतरंगी रंग जीवन में उत्साह व उमंग का प्रतीक है और जीवन तभी सतरंगी बना रह सकता है जब सर्व समाज का भाईचारा मजबूत रहे। वत्स ने कहा कि विचारधारा अलग-अलग व्यक्ति की अलग-अलग हो सकती है। लेकिन भाईचारे की विचारधारा केवल एक ही होती है, जो एक दूसरे को परिवारिक सदस्य होने का एहसास कराती है। डॉ. कुलदीप वत्स ने कहा कि होली के दिन सभी को आपसी मतभेद भुलाकर जीवन में एकात्मकता का भाव पैदा करना चाहिए। होली मिलन समारोह के दौरान पत्रकारों अन्य लोगों ने एक-दूसरे को चंदन का तिलक लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी।
पावन पर्व होली के अवसर पर माननीय सांसद भाई दीपेन्द्र सिंह हुड्डा जी अचानक अपने साथियों के बीच प्रीति गार्डन झज्जर में पहुंचे….सभी साथियों को होली पर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी।अचानक अपने भाई सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को अपने बीच पाकर सभी साथी उत्साहित थे और इस मौके पर दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी सभी साथियों के साथ वादा किया कि आप सभी अपनी मेहनत करो आपकी होली और दीवाली मनवाने की जिम्मेदारी मेरी है ।