सीएम ने किया पंचकूला में 83.64 करोड़ की तीन परियोजनाओं का उदघाटन
गांव स्तर पर 1000 व्यायामशालाओं का निर्माण पूरा
सुभाष चौधरी/प्रधान संपादक
चण्डीगढ़, 25 फरवरी : हरियाणा सरकार ने पंचकूला क्षेत्र के लिए एकीकृत आर्थिक विकास योजना को तैयार करने का निर्णय लिया है। इस उद्देश्य हेतु योजना को तैयार करने के लिए एक परामर्शदाता भी नियुक्त किया जा रहा है। यह जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला में 83.64 करोड़ रुपये की राशि की तीन परियोजनाओं के उदघाटन के उपरांत उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि पंचकूला चंडीगढ़ के साथ लगता है जिसे लोकेशन का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि पंचकूला हिमाचल प्रदेश के लिए एक गेट-वे भी है और राज्य सरकार यहां पर लोजेस्टिक हब भी विकसित करना चाहती है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में शिक्षा और मेडिसिटी हब की भी बहुत क्षमता है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को एयरपोर्ट के साथ जोडऩे के लिए प्रक्रिया चल रही है ताकि इस क्षेत्र के लोगों को सहुलियत हो सके। इसके अतिरिक्त, इस क्षेत्र में अन्य विकसित कार्य भी हैं जो पाइपलाइन में हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने पंचकूला के सैक्टर में स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में लगभग 32 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित मल्टीपर्पज हॉल का उदघाटन किया। उन्होंने पंचकूला और पिन्जौर के लिए 220-220 के.वी. सब-स्टेशनों का भी उदघाटन किया, जिनकी लागत राशि क्रमश: 29.38 करोड़ रुपये तथा 22.26 करोड़ रुपये है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के साढ़े तीन साल के कार्याकाल के दौरान उन्होंने 4600 घोषणाएं की, जो विभिन्न विकास कार्यों से सम्बंधित हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी पिछली सरकार के पांच वर्ष के कार्याकाल के दौरान इतनी घोषणाएं नहीं की गई। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आज जो मल्टीपर्पज हॉल का उदघाटन किया गया है, उससे न केवल खिलाडिय़ों को ही लाभ मिलेगा बल्कि युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे। उत्तरी भारत में यह भवन अपनी तरह का एक ऐसा भवन होगा, जहां 4000 लोगों के बैठने की क्षमता है। इस भवन में रात के समय में भी खेलों का आयोजन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस भवन में 120 हाईपावर लाईटस का भी प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण कर रही है और इसके अलावा, जिला स्तर पर नये स्पोर्टस स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में गांव स्तर पर 1000 व्यायामशालाओं का निर्माण किया जा चुका है।
इस अवसर पर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि आज मुख्यमंत्री ने हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटिड द्वारा 29.38 करोड़ व 22.26 करोड़ रुपये की राशि से निर्मित पंचकूला सेक्टर-32 तथा पिंजौर में 220-220 केवी के सब-स्टेशनों का उद्घान भी किया है। इससे साढ़े चार लाख उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली का लाभ होगा।
इस मौके पर अंबाला लोक सभा क्षेत्र के सांसद रतनलाल कटारिया ने बोलते हुए मुख्यमंत्री का विशेषतौर पर आभार प्रकट किया कि उनके प्रयासों से अंबाला और पंचकूला में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बिजली की सप्लाई की स्थिति बेहतर है। यदि उपभोक्ता बिजली के बिलों का समय पर भुगतान करें तो पूरे प्रदेश में उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी। बाद में मुख्यमंत्री भाजपा के कार्यकर्ता स्वर्गीय राजू शर्मा के राजीव कॉलोनी निवास स्थान पर जाकर उनके परिजनों के साथ शोक व्यक्त किया।
इस अवसर पर पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज पंचकूला में 83.64 करोड़ रुपये की तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने हरियाणा प्रदेश में बिना भेदभाव से सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शहरी विकास के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया है। जब मुख्यमंत्री पहली बार पंचकूला आए थे तो उन्होंने 10 करोड़ रुपये की राशि शहरी विकास कार्यों के लिए मुहैया करवाई और दूसरी बार में ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि गांव में सामाजिक कार्य, जन्म एवं मृत्यु कार्य की दिशा में सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है और अधिकतर गांवों में सामुदायिक केंद्र का कार्य पूर्ण हो चुका है।
पंचकूला की तीन बड़ी सडक़ों पर 22 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। इसी प्रकार शहर की सडक़ों के गड्ढे भरने के लिए 45 लाख के टेंडर दिए गए है। उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रुपऐ की लागत से आयुष एम्स का निर्माण किया जाएगा और इस दिशा में केंद्र सरकार को 278 करोड़ रुपये की राशि देने के साथ साथ 20 एकड़ जमीन भी दी गई है और इस दिशा में शीघ्र ही कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर-23 में 125 करोड़ रुपये की लागत से फैशन डिजाइनिंग का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार जिला सचिवालय में बहुउद्देशीय पार्किंग का निर्माण पूर्ण हो चुका है। लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह पर 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।
श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास की सोच को लेकर समान रूप से कार्य कर रही है। सेक्टर-19 रेलवे क्रॉसिंग पर आरयूबी/आरओबी निर्माण करने के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है और शीघ्र ही इस पर कार्य आरंभ किया जाएगा। सेक्टर-21, 22 को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 के अंडरपास ठीक किए जाएंगे, जिसकी घोषणा स्वयं सडक़ परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने की थी और इस कार्य पर 66 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के पानी की बेहतर सुविधा देने के लिए वर्तमान सरकार के बनते ही 62 करोड़ रुपये की लागत से 30 सालों से लंबित कजौली वॉटर वर्कस से 12 करोड़ रुपये जमा करवाकर पंचकूला को 12 क्यूसिबक पानी की सप्लाई पाईप लाईन डलवाकर पंचकूला में पानी की कमी को पूरा करवाया गया। इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में 21 पीने के नए ट्यूब्वैल लगवाए गए।
कालका की विधायक लतिका शर्मा ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के ओजस्वी नेतृत्व में कालका विधानसभा क्षेत्र में तीन साल की अवधि में करीब 600 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाएं जो गत सरकारों के शासन काल में न हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं स्वयं और विधानसभा निवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करती हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कालका विधानसभा क्षेत्र से विशेष लगाव है और विकास कार्यों में हर संभव सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के करीब 6 स्कूलों को अपग्रेड किया गया। इसके अलावा करोड़ों रुपये की राशि से पुलों के निर्माण के साथ साथ सडक़ों का सुदृढ़ीकरण कर आवागमन के लिए सुगम बनाया गया है। स्कूलों में बच्चों को समय पर आने के लिए कैब की व्यवस्था की गई है ताकि उनकी शिक्षा में किसी प्रकार की कमी न रहे।