डीएवी स्कूल में दशहरा उत्सव व रावण दहन

Font Size
तिगाव:  तिगांव  स्थित डीएवी स्कूल मे दशहरा के उपलक्ष्य मे दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे मुख्य आर्कषण रामायण की चौपाईया व रोल प्ले और रावण दहन रहा. उत्सव मे नन्हें मुन्ने बच्चों व अध्यापक का सहयोग रहा.
उत्सव का आरम्भ रामायण की चौपाई से हुआ. इसके पश्चात रोल प्ले का आयोजन हुआ. जिसने नन्हें मुन्हे छात्रों मे आराध्या, वंश, ग्रंथ, वैर्दूमणि पाराशर,आरव, कष्णा, दछ, युवराज, अर्चना, मंयक, ख्यात, धैर्य, भूमि, राम , सीता, लछमण, रावण के वेश धारण कर सबका मन मोह लिया .कार्यक्रम के अंत मे रावण दहन हुआ.

कार्यक्रम के संचालक नाशी अरोडा व अम्बिका शर्मा के कार्य की सराहना की . कार्यक्रम के अंत मे प्रिंसिपल अलका अरोड़ा सभी बच्चों , अध्यापक व अभिभावको को दशहरे की बधाई दे. विभिन्न वेश मे स्कूल पहुँचें छात्रों की सराहना की.

You cannot copy content of this page