सैक्टर-4 स्थित बाल भवन में संगीतकार अनिल संडूजा ने सुरों का जादू बिखेरा

Font Size

गुरूग्राम, 18 फरवरी। नगर निगम गुरूग्राम के सौजन्य से सैक्टर-4 स्थित बाल भवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गुरूग्राम के प्रसिद्ध संगीतकार एवं संगीत शिक्षक अनिल संडूजा एवं ग्रुप के कलाकारों ने अपने सुरों का जादू बिखेरा।

    कार्यक्रम में नगर निगम पार्षद सुभाष सिंगला, शिक्षाविद अर्जुन वशिष्ठ, राम बहादुर सिंह, मदन सोनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की। कार्यक्रम में अनिल संडूजा के साथ गायक अब्दुल समद एवं कनिका अरोड़ा ने बॉलीवुड गीतों, गजलों एवं कव्वालियों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी तथा खूब तालियां एवं वाहवाही लूटी। गायकों ने मुख्य रूप से सदाबहार गीतों जैसे एक बार चले आओ फिर आके चले जाना, बहुत खूबसूरत है मेरा सनम खुदा ऐसे मुखड़े बनाता है कम, दिल विच उठी इक हुक माहिया मैनू याद आ गया तथा आजा सजना तैनू अंखियां उड़ीक दियां सहित कई बेहतरीन गीत, गजलें एवं कव्वालियां प्रस्तुत की।

    उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर के मार्गदर्शन में प्रत्येक शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्बाध रूप से आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार 24 फरवरी को बाल भवन के मंच पर ब्रज के मशहूर कलाकार होली का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसमें ब्रज की होली, फूलों की होली, लठमार होली सहित कई प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। नागरिकों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का आनन्द लें। कार्यक्रम बिलकुल नि:शुल्क है तथा तय समय शाम 7 बजे शुरू हो जाएगा। इसलिए समय पर पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण करें।

You cannot copy content of this page