24 व 25 फरवरी को होगी परीक्षा
एडमिट कार्ड, बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.inपर 19 फरवरी से होंगे उपलब्ध
भिवानी, 18 फरवरी, 2018 : 24 व 25 फरवरी को संचालित होने वाली मेवात मॉडल स्कूल सोसाइटी, नूंह में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा फरवरी-2018 का सुव्यवस्थित संचालन करने, विश्वसनीयता व पवित्रता बरकरार रखने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अभूतपूर्व प्रबंध किए गये हैं।
विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.inपर 19 फरवरी से उपलब्ध होगे। प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) अलग से डाक द्वारा नहीं भेजें जाएगें। उन्होंने आगे बताया कि सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों का ध्यान से पढक़र / समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करेगें।
01 घण्टे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचें
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने से 01 घण्टे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें क्योंकि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की तलाशी तथा आधार आधारित बायोमेट्रिक पहचान भी होनी है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश परीक्षा से 10 मिनट पहले बंद हो जाएगा। परीक्षार्थी इस बारें विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिन्ट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना आवश्यक है।
एडमिट कार्ड में रंगीन फोटो लगाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराएं
डॉ. सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर रंगीन फोटो लगाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर केंद्र पर जमा करवाना आवश्यक है। परीक्षार्थी द्वारा अपना मूल आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में परीक्षा केन्द्र पर लेकर जाना अनिवार्य है। इसके बिना परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने / बैठने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा का समय क्या रहेगा ?
उन्होंने बताया कि टी०जी०टी० (संस्कृत व हिन्दी विषय) की परीक्षा का समय 24 फरवरी शनिवार को प्रात: 10:00 बजे से 01:00 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश समय 08:50 मिनट पर प्रारम्भ होकर 09:50 बजे तक रहेगा इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 24 फरवरी शनिवार को ही पी०जी०टी० (सभी विषय) की परीक्षा का समय सांय 02:30 बजे से 05:30 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश 01:20 मिनट पर प्रारम्भ होकर 02:20 बजे तक रहेगा, इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 25 फरवरी रविवार को टी०जी०टी० (सभी विषय(संस्कृत व हिन्दी विषय को छोड़ कर)) की परीक्षा का समय 10:00 बजे से 01:00 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश समय 08:50 मिनट पर प्रारम्भ होकर 09:50 बजे तक रहेगा इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 25 फरवरी रविवार को ही प्रिंसिपल व पी०आर०टी० की परीक्षा का समय सांय 02:30 बजे से 05:30 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश 01:20 मिनट पर प्रारम्भ होकर 02:20 बजे तक रहेगा, इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी को किसी भी अवस्था में केन्द्र परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।