2018 तक भारत पाक सीमा सील होगी : राजनाथ

Font Size

चार राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बॉर्डर सुरक्षा पर बैठक

कहा देश पूरी तरह सुरक्षित

जैसलमेर : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के जैसलमेर में चार राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बॉर्डर सुरक्षा पर बैठक की और सीमा पर सुरक्षा का जायजा लिया. बैठक के बाद बड़े ऐलान करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 2018 तक भारत पाक सीमा सील होगी.

एनएसए और मुख्‍य सचिव इसकी निगरानी करेंगे.

क्या कहा राजनाथ ने बैठक में  ?

1. 2018 तक भारत पाक सीमा सील होगी.

2. एनएसए और मुख्‍य सचिव इसकी निगरानी करेंगे.

3. सीमा सील का काम तय समय में पूरा होगा.

4. बॉर्डर सिक्‍योरिटी ग्रिड की स्‍थापना होगी.

5. बीएसएफ की शिकायत पर चार्जशीट हो.

6. देश को अपनी सेना पर पूरा भरोसा है.

7. देश पूरी तरह से सुरक्षित है.

8. जैसे किसान खेत की सुरक्षा करता है वैसे जवान देश की कर रहा है.

9. देश की सुरक्षा पर हम आंच नहीं आने देंगे.

10. अगर कोई चुनौती है देश के सामने तो सभी को एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए.

11. जो हालात आज के हैं, उस पर सबको संयम से काम लेना चाहिए.

12. बॉर्डर सिक्‍योरिटी की सारी जिम्‍मेदारी मैंने किरण रिजिजू को दे दी है.

13. हमने चार राज्‍यों के सीएम से भी बात की. सीमा सुरक्षा को लेकर.

14. राहुल के बयान पर बोले कि उनसे भी ज्‍यादा जरूरी कई काम हैं.

15. हम सभी को मिलकर भारत-पाक के तनाव को कम करना है.

You cannot copy content of this page