आज के बच्चे देश का भविष्य : शिवसिंह रावत 

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात : सिंचाई विभाग गुडगाँव हरियाणा के अधीक्षक अभियंता एवं बहीन निवासी एसई शिवसिहं रावत ने कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य हैं। आने वाला समय उनका है। एसई शिवसिंह रावत गांव बठैन कला कोसीकला मथुरा यूपी स्थित ग्रीन फ़ील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधन कर रहे थे। एसई रावत ने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि उनको दिल लगाकर पढाई में खूब मेहनत करनी चाहिए। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। 
 
एसई शिवसिंह रावत एसई ने स्कूल के विधार्थियों को परीक्षाओं में नकल नहीं करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य हैं। यदि शुरू से ही बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाएं तो देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को डॉ अब्दुल कलाम, शहीदे आजम भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस आदि महान विभूतिओं के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। 
 
इससे पहले मुख्य अतिथि शिवसिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी । स्कूल के प्रबंधक निदेशक मनोहर लाल,डॉ धनसिंह , मुकेश एवं गजेन्द्र सौंध तथा एसपी सिंह कोसी कला एवं एस पी सिंह छाताआदि ने मुख्य अतिथि एसई रावत का पगड़ी बांध कर स्वागत किया। के बी सी संस्था के एडवोकेट वेदराम रावत एवं हुक्म सिंह का भी स्वागत किया गया। 
 
मनोहर जी ने बताया कि एसई शिवसिंह रावत सामाजिक कार्यों में बढचढ कर हिस्सा लेते हैं। उनको पौधों से बहुत प्यार है। उन्होंने सितम्बर माह में हथीन के 11 गांवों में 21000 फल वाले पौधे लगवाएं थे। गाॅवों में हैल्थ चैकअप, नशामुक्ति कैम्प एवं रक्तदान शिविर लगवाते हैं।

You cannot copy content of this page