Font Size
कांग्रेस नेता एजाज खान की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त की
यूनुस अलवी
मेवात : रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा शुक्रवार देर शाम कांग्रेसी नेता एजाज खान की माता रसूली बेगम के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके पैतृक पुन्हाना के गांव काटपुरी पहुंचे। उनके साथ पूर्व सीपीएस राव दानसिंह, पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद, पूर्व डिप्टी स्पीकर आज़ाद मोहम्मद भी शोक व्यक्त करने के दौरान थे।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पूर्व गृहराज्य मंत्री चौधरी सरदार खान के चले जाने के बाद माता रसूली बेगम ने जिस तरह से परिवार को सभांला। वो केवल एक आदर्श मां ही कर सकती है। माता रसूली बेगम ने अपने बेटों को आदर्श राजनीति की शिक्षा दी। उन्होंने चौधरी साहब के संस्कारों को अपने बेटों में समाहित किया। जिसकी वजह से वे आज अपने पिता के नकशे कदम पर चल रहे हैं। उन्होने कहा सरदार खां के मंत्रितृव काल में मेवात में ऐतिहासिक कार्य हुए। उन्होंने कांग्रेसी नेता एजाज खान व उनके भाई जफर असलम को ढंाढस बंधाते हुए कहा कि वे अपने पिता व माता के पद्चन्हों पर चलकर लोगों की सेवा करें। ये ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर पूर्व सीपीएस राव दानसिंह ने कहा कि माता रसूली बेगम एक नेक व धार्मिक विचारों वाली महिला थीं। उनके संस्कार ही आज उनके परिवार में दिखाई देते हैं। उनकी कमी को भरा तो नहीं जा सकता, परंतु उनकी शिक्षाओं को आगे बढाकर लोगों की सेवा की जा सकती है। इस अवसर पर पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मौ. ने भी माता रसूली बेगम को खिराजे अकिदत पेश की। इससे पहले एजाज खान के निवास पर एमडीए के चेयरमैन खुर्शीद राजाका, स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के सदस्य सुरेन्दर उजिना, एमडीए के सदस्य नरेश सिंगला, युवा नेता बुरहान सलंबा सहित अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व इनेलो नेता मोहम्मद इलयास, जमीयते उलेमा हिंद की नोथ जोन के सदर मौलवी याहया करीमी, सुभान खां, पुन्हाना नपा उपाध्यक्ष बलराज सिंगला, सिरौली बाईसी के चौधरी शोकत उर्फ घुड़चड़ी, अख्तर चंदेनी, जिला पार्षद तारीफ हुसैन, फकरुद्दीन, उमर पाडला, अख्तर एडवोकेट, हाजी राशिद शिकरावा, याकूब पूर्व इंस्पेक्टर, ख़ुर्शीद खाइका, यूनुस पूर्व इंस्पेक्टर नीमका, चौधरी नवाब सिरोली, मुबारिक बिसरू,हाजी इशाक गंगवानी, कल्लू तेड, हुक्म बिसरिया, नपा पार्षद सतपाल जाटव, इलयास खान, फजरूद्दीन झारपुड़ी, युवा कांग्रेसी मुबीन तेड़, सैफूल्ला जमालगढ़, नौमान सरपंच औथा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
देर होने के बावजूद डटे रहे सरदार खान के समर्थक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के आने का समय दोपहर 3 बजे का था। सूचना मिलने पर चौधरी सरदार खान के पुराने साथी व एजाज खान समर्थक सभी सैकड़ों की तादाद में काठपुरी आ गए। परंतु सांसद लगभग 5 घंटे लेट रात 8 बजे पहुचे। परंतु तब तक सभी समर्थक देर रात तक काठपुरी मे डटे रहे।