हथनगांव के मदिंर में हजारों रूपये सहित दान-पात्र हुए चोरी

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात : उपमंड़ल के गांव हथनगांव में अज्ञात चोर गांव के शिव मदिंर से दान-पात्र चोरी कर ले गए। ग्रामीणों के अनुसार दान-पात्र में महिने भर का हजारों रूपये चंदा था। चोरी की घटना की शिकायत बिछोर थाना प्रभारी को दे दी गई है। चोरी की घटना से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बिछोर पुलिस से चोर को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की है।

ग्रामीण शिवलाल, इतवारी, कुवंरपाल, मांगेराम, राजीव, हरिचंद आदि ने बताया कि गांव में प्राचीन शिव मदिंर है। बीते रोज मदिंर के पुजारी अपने किसी कार्य से बाहर गए थे। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर रात्रि के समय मदिंर से दान-पात्र चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब लोग मदिंर में पूजा करने गए तो पाया कि दान-पात्र गायब था और मदिंर की कूंड़ी टूटी पड़ी थी। लोगों के अनुसार दान-पात्र में लगभग एक साल का चंदा था। ग्रामीणों ने बिछोर थाना प्रभारी से मांग करते हुए कहा कि मदिंर में हुई चोरी का जल्द से जल्द पता लगाया जाए।

Table of Contents

You cannot copy content of this page