सीएम मनोहर लाल का राह चलते लोगों से मिलना भा गया

Font Size
अपने काफिले को रोक कर अक्सर मिलते हैं आम लोगों से 
 
चण्डीगढ़, 20 जनवरी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करनाल में अपने काफिले के साथ जैसे ही शुगर मिल के कार्यक्रम से बाहर निकले तो उन्होंने गेट पर खड़े किसानों के सामने अपनी गाड़ी रूकवाकर किसानों से पूछा कि कैसा रहा आज का कार्यक्रम ,किसानों ने मुख्यमंत्री की अचानक आवाज सुनकर कहा कि सीएम,साहब आपने कमाल कर दिया,जो किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं किया वो आज आपने कर दिखाया। सारे किसान आपके इस कार्य से काफी खुश है। 
गाड़ी में बैठे घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने वहां खड़े किसानों से कहा कि कुछ और कहना है मुख्यमंत्री से ? किसानों ने कहा कि नहीं,केवल धन्यवाद करना है। आगे थोड़ी दूरी पर ही डिवाईडर पर कुछ मजदूर खड़े थे,वहां पर मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचा तो मुख्यमंत्री ने ड्राईवर से कहा कि गाड़ी रोको,मुख्यमंत्री ने वहां खड़े लोगों से पूछा कि कहा से आए हो ? सर शुगर मिल में गए थे,आपके कार्यक्रम को देखने,बहुत अच्छा लगा। कुछ ही दूरी पर जीटी रोड़ पर सेक्टर-6 के चौंक पर गाड़ी रूकी तो मुख्यमंत्री ने गाड़ी में बैठे भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद,हरकों बैंक के चेयरमैन गुलशन भाटिया व घरौंडा के विधायक से कहा कि चौंक पर खड़ी लड़कियों को बुलाएं,इतने में उन्होंने लड़कियों को ईशारा करके बुलाया तो लड़कियों से मुख्यमंत्री ने पूछा कि बेटा कैसे खड़े हो,लड़कियों ने कहा कि सर बस की इंतजार में खड़े है,अभी कॉलेज से निकले है,अच्छा,सीएम ने कहा कोई दिक्कत तो नहीं ,लड़कियों ने कहा कि सर,आपके होते हुए कोई दिक्कत नहीं। इतने में मुख्यमंत्री का काफिला आगे निकल गया। मुख्यमंत्री की इस मिलनसार नीति की हर किसी ने सराहना की।  

You cannot copy content of this page