सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन , 32 राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया

Font Size
गुरूग्राम 09 जनवरी। गुरुग्राम में चल रही 63वीं सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आज उपायुक्त विनय प्रताप सिंह की उपस्थिति में समापन किया गया। यह चैंपियनशिप 5 जनवरी को शुरू की गई थी जिसमें 32 राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। 
यह चैंपियनशिप हरियाणा बाल बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी। इस चैंपियनशिप में देश भर से खिलाडिय़ो ने भाग लिया था जिनमें से प्रतिभाशाली खिलाडिय़ो को स्पोट्र्स किट भी वितरित की गई। 
 
इस अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जब इस आयोजन की रूपरेखा उनके समक्ष रखी गई थी तब उन्होंने सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए इसकी स्वीकृति दी थी क्योंकि उनका मानना है कि बॉल बैडमिंटन खेल के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी हो। इस तरह के आयोजन से खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है और खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ता है। जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए जो सहयोग संभव होगा, वह दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन हों तो हम उनका खुले दिल से स्वागत करते हैं। 

You cannot copy content of this page