वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीशा खान के बहनोई का शनिवार रात निधन 

Font Size

: मिट्टी कार्यक्रम में विधायक, पूर्व मंत्री व सैंकडों की संख्या में पंच-सरपंच हुए शामिल

: पुन्हाना के डूडौली गांव से फिरोजपुर झिरका जाकर बसे थे अब्दूल रहमान

यूनुस अलवी 

 
 मेवात : हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन व विधायक रहीशा खान सहित उनके बडे भाई व पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद के बहनोई अब्दूल रहमान को शनिवार रात को ह्रदय गति रूक जाने से देहांत हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा को रविवार को उनके निवास स्थान से शुरू का उन्हें मीराजी कब्रिस्तान ले जाकर दफनाया गया। उनकी अंतिम यात्रा में हिंदृ-मुस्लिम सहित धार्मिक, समाजिक संगठनों के हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मरहूम अब्दूल रहमान के पार्थिव शरीर को मिट्टी देते हुए शोकाकुल परिवार के लोगों का ढ़ांढस बंधाया गया। 
इस अवसर पर चेयरमैन विधायक रहीशा खान, नूंह के विधायक जाकीर हुसैन, पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, मोलाना याहया, सुभान खां सिंगारिया, जाहीद बाई चेयरमैन, महताब अहमद, साकीर डीएसपी , जिला पार्षद तारीफ खुर्शीद, इरशाद अहमद ब्लाक चेयरमैन, मौलाना जुहरूद्ीन पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अर्जुन देव चावला, हिमांशु सिंगला, एजाज खान सहित मौजूद पंच- सरपंचों  ने कहा कि अब्दूल रहमान एक नेक  दिल इंसान थे। वो सभी धर्मों के लोगों से मेल-मिलाप रखते हुए सभी का सम्मान करते थे। उन्होंने अपने जीवन काल में समाज के भले के लिए काफी काम किए और जीते जी समाज में फैली कुरूतियों को दूर करने का प्रयास करते रहे। उन्होंने कापरेटिव बैंक में कार्य करते हुए हमेशा इमानदारी से कार्य करते हुए लोगों को बिना किसी भेदभाव के बैंक की योजनाओं का लाभ दिलाया।  उनका जन्म पुन्हाना उपंमडल के गांव डूडौली में हुआ। जिसके बाद रोजगार की तलाश व बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए फिरोजपुर झिरका जाकर बस गए। जहां पर उन्होंने फिरोजपुर झिरका के लोगों के दिलों में भी अपनी एक अलग पहंचान बनाई। शनिवार रात को उन्होंने इस दुनिया से भले ही अलविदा कह दिया हो, लेकिन वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। अब्दूल रहमान की कमी समाज करे हमेशा खलती रहेगी।  

You cannot copy content of this page