भारत दूसरा टेस्ट भी जीता, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न 1

Font Size

कोलकाता : भारत की जीत का  कारवां बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां चौथे दिन ही एक बार भीर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 178 रन से हरा दिया। इससे भारतीय टीम पाकिस्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर एक वन गयी है।

जाहिर है भारत ने दूसरा टेस्‍ट जीत कर यह सीरीज अपने नाम कर ली है। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली.

दोनों टीमों के बिच तीसरा टेस्‍ट मैच आगामी 8 अक्‍टूबर से इंदौर में होगा.  भारत ने न्यूजीलैंड के लिए चौथी पारी में 376 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड  कि टीम 81.1 ओवरों में केवल 197 रन ही बना सकी।  न्यूजीलैंड की टीम से सर्वाधिक 74 रन का योगदान लाथम ने दिया. ल्यूक रोंची ने 32 और मार्टिन गुपटिल एवं हेनरी निकोल्स ने 24-24 रनों बनाये . उल्लेखनीय है कि यह भारत का अपने घर में 250वां टेस्ट मैच था।

You cannot copy content of this page