श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला स्थित आर्मी कैंप के पास एक पार्क के माध्यम से आतंकियों ने घुसने की नाकाम कोशिश की. सेना ने आतंकियों को घेर लिया है और रात 10.30 बजे से फायरिंग जारी है. यह 46 राष्ट्रीय राइफल्स का कैंप है.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किटें आतंकी हैं और वस्तुस्थिति क्या है. मुठभेड़ अब भी जारी है. अपुष्ट सुत्रो के अनुसार बीएसएफ़ के दो जवान घायल हुए है, कहा जा रहा है कि यह फिदायीन हमला है. इसमें ग्रेनेड के हमले भी किये गए हैं. बताया जाता है कि दो से चार आतंकी हो सकते हैं. इनमे से कुछ को सुरक्षा बल ने मार गिराया है.
अपुष्ट सूत्र बताते है कि आतंकी दो समूहों में बात कर आये थे. उनमें से एक ग्रुप को सुरक्षा बालों ने मार गिराया है. इस हमले की जानकारी बीएसएफ़ के डीजी और गृह मंत्री को वहां की पूरी जानकारी दी गयी है. इस बात कि पुष्टि कि गयी है कि आतंकी कैंप में नहीं घुस पाए . मुठभेड़ कि कार्रवाई में सेना, बीएसएफ़ व कश्मीर पुलिस तीनों शामिल हैं.