गुरुग्राम : ग्राम पंचायत पातली अवम समाजसेवी संस्था एपेडिशन्स फॉर कॉज, 16 दिसम्बर को “रंगों से रचनात्मकता” कार्यशाला का आयोजन हुआ . इस कार्यशाला में प्राथमिक पाठशाला और मध्यमिक कन्या विद्यालास के बच्चों एवम शिक्षकों ने भाग लिया . पिछले कुछ वर्षों से एक्सपीडिशन फॉर कॉज नामक संस्था, ग्राम पंचायत और ग्रामीण स्कूलों के साथ ये कार्यक्रम कर रही है.
पंख दिवस के नाम से किया जा रहा ये कार्यक्रम बच्चों में प्रसिद्ध है और बहुत बच्चे इससे प्रोत्साहित हो रहें हैं. संस्था का कहना है की इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है जो आने वाले समय में बच्चों के विकास और पढाई में सहायक होगा. इस क्रयक्रम में दोनों स्कूलों के शिक्षक अवम मुख्य अध्यापक मौजूद रहे ! सतबीर , पवन वत्स , शिवचरण हेड मास्टर , संदीप , ओम प्रकाश , सभ्यता , संजय भरद्वाज , राकेश , पवन , संजय चावला मोजूद रहे .