Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात की यातायात पुलिस की ओर से जिले के सभी खंडों में बृहस्पतिवार को खंड स्तरीय ऐग्जाम का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में पहली से 12वीं कक्षा तक पढने वाले कई हजार छात्र-छात्रों ने भाग लिया। ब्लोक स्तरीय परीक्षा के बाद जिला स्तरीय परीक्षा आयोजिक की आऐगी। सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि रोड सेफ्टी परीक्षा का मकसद है कि बच्चों को सडक सुरक्षा के नीयमों की जानकारी मिल सके। इसके अलावा ड्राईविंग लाईसैंस और वाहन चलाने के नियमों की तरीका पता चल सके। उनका कहना है कि जब तक बच्चे लाईसैंस बनवाने की आयू तक पहुचे तब तक उनको सडक सुरक्षा के नियमों की जानकारी प्राप्त हो सके।
वहीं छात्र हारिश और चेतराम ने बताया कि पुलिस विभाग का ये अच्छा कदम है। ऐसी परीक्षा होने से बच्चों को सडक सुरक्षा की जानकारी मिल जाती है। उन्होने कहा कि बिना नियमों के छात्र ही नहीं आम लोगों को वाहन चलाने का तरीका ही पता नहीं होता जिसकी वजह से देश में अधिक्तर सडक हादसे होते रहते हैं।
पुन्हाना थाना प्रभारी अशोक दहिया का कहना है कि सडक सुरक्षा के बारे में पुलिस विभाग की ओर से हर साल स्कूल के बच्चों को ट्रेफिक नियम के बारे में जानकारी देने के लिए पहली से बारहवीं कक्षा तक पढने वाले छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जाती है। यह परीक्षा पहले गांव स्तर के स्कूलों में आयोजित की जाती है। उसके बाद ब्लोक फिर जिला स्तर पर आयोजित होती है। इस परीक्षा में बच्चों से सडक सुरक्षा से संबंधित ही सवाल पूछे जाते हैं।