मोदी ने ट्रम्प सहित कई देशों के नेताओं से की मुलाक़ात

Font Size

मनीला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मनीला पहुंचे और उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप सहित दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। फिलीपींस की नेशनल ड्रेस में नजर आए पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गर्मजोशी से मिले और दोनों के बीच चर्चा भी हुई ।

खबर है कि इस अनौपचारिक बैठक बाद सोमवार को दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.  यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण होगी। इसमें आपसी संबंधों और चीन व भारत के संबंधों पर भी चर्चा होने की प्रबल संभावना है. साथ ही जापान के चार देशों के गठबंधन के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है. इस मुलाक़ात में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा का मुद्दा भी उठेगा जहां वॉशिंगटन भारत की सक्रिय भूमिका चाहता है.

इसके अलावा मोदी चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से भी मिले। पीएम मोदी रिसेप्शन के दौरान जापान के पीएम शिंजो आबे, रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव और मलयेशिया के पीएम नजीब रजाक के साथ भी अनौपचारिक बात करते दिखे। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने सभी नेताओं के लिए यह रिसेप्शन रखा था।

You cannot copy content of this page