Font Size
यूनुस अल्वी
मेवात : हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के पहले शिक्षा मंत्री स्व. मौलाना अबुल कलाम आजाद व जेबी कृपलानी को उनकी जयंती पर याद करते हुए खिराजे अकीदत व भाव-भीनी श्रृद्धाजंलि व अर्पित की।
पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद देश के पहले शिक्षा मंत्री स्वर्गीय मौलाना अबुल कलाम आजाद के 129 वें जन्मदिन पर नूंह में मानू के स्कूल में आयोजित किए गये कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे थे। उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद भारत के एक महान् शास्त्रवेत्ता, विद्वान्, प्रभावशाली वक्ता, राष्ट्रभक्त एवं विश्ववादी नेता थे ।धर्मनिरपेक्षतावादी सिद्धान्तों में उनकी गहरी आस्था थी । उनकी निडरता एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के कई उदाहरण मिलते हैं । भारतीय संस्कृति में उनका अटूट विश्वास था।
पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि भारत के पहले शिक्षा मंत्री बनने पर उन्होंने नि:शुल्क शिक्षा, भारतीय शिक्षा पद्धति एवं उच्च शिक्षा संस्थानों की स्थापना में अत्यधिक सराहनीय कार्य किया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना का श्रेय मौलाना आज़ाद को ही जाता है। उनकी मृत्यु का सबसे बड़ा नुकसान मेवात को हुआ था।
पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने 2013 में अपने कार्यकाल में मेवात को मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दु विश्वविधालय का सैटेलाइट केंपस की सौगात दी थी, जिसके लिए साढे 17 ऐकड़ जमीन पल्ला पल्ड़ी में दी गई थी, 2 करोड़ की लागत से इसमें बाउंड़री का काम चल रहा है।
2014 में ही उस वक्त के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड़ड़ा व परिवहन मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने इसकी आधारशिला रख दी थी।
इसमें अभी एक स्कूल भी संचालित किया जा रहा है जिसमें 514 छात्र पढ रहे हैं, स्कूल की नई बिल्डिंग मंजूर है जिसमें 1200 छात्र पढ सकेंगे। मानू के इस सैटेलाइट केंपस में 6 करोड़ की लागत से बी एड़ कालेज भी मंजूर हुआ था जिसका काम एक दो दिन में शुरू हो जाएगा।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि उनहोंने व उनके परिवार ने ही मेवात के ज्यादातर शिक्षा के इदारे दिये हैं। मेवात में लगभग स्वास्थ्य सुविधाएं भी उनकी व उनके परिवार की देन हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए मेवात व यहाँ के लोगों का विकास महत्वपूर्ण है। आने वाले वक्त में भी वो शिक्षा संस्थानों, स्वास्थ्य केन्द्रों, युवाओं को रोजगार के संसाधन मुहैया कराने पर और अधिक जोर देंगे।
यहाँ के प्रिंसीपल ड़ा मुजफ्फर इसलाम ने कहा कि इस केंम्पस को स्थापित कराने का चौ आफताब अहमद का प्रयास सराहनीय है। इस केम्पस में वक्त व यहाँ के लोगों की जरूरत के अनुसार कई और कोर्स आने हैं। इसकी स्थापना से यहाँ मेवात के विकास में काफी मदद मिलेगी।
डीसीसी कार्यालय में इस मौके पर उनके भाई एवं पीसीसी सदस्य महताब अहमद, इतिहासकार सद्दीक मेव, अरशद टांई, अलीजान सरपंच बडक़ा अलीमुद्दीन, धौना सरपंच रोजकामेव, फारूक सरपंच, शाहबुद्दीन कैराका, हसन मोहम्मद पूर्व पंच सतपूतियाका, मुमताज कंवर समेत काफी लोग मौजूद रहे।