13 नवम्बर को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे

Font Size

उपायुक्त ने प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया 

गुरुग्राम : पिछले 48 घंटे में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्थिति में होने के कारण जिला प्रशासन ने 13 नवम्बर सोमवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इस आशय का आदेश जिला उपयुक्त विनय प्रताप सिंह की ओर से रविवार देर शाम जारी किया गया. इस सम्बन्ध में लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक, एन सी आर एवं जिला लोक संपर्क अधिकारी, गुरुग्राम, आर एस सांगवान ने बताया कि जिला प्रशासन ने प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों के प्रबंधन को सूचित कर दिया है.  बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर इस आदेश पर अक्षरशः अमल करने को कहा गया है.

उल्लेखनीय है कि गत 9 व 10 नवम्बर को भी इन्हीं कारणों से स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. दिल्ली एन सी आर में बढ़ते वायू प्रदूषण के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है.   

You cannot copy content of this page