वॉक्सवैगन ने अमेयो का डीज़ल वैरिएंट लांच किया

Font Size

ameo-2

कई विशेष उत्सवों के बाद,आज वॉक्सवैगन ने अमेयो का डीज़ल वैरिएंट लांच कर दिया है। इसकी कीमत 6.27 लाख तय की गयी है। इसमें एबीएस स्टैण्डर्ड है। इस मौके पर माइकल मायेर ने कहा की “मुझे यह कहते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है की हमने अमेयो को दोनों ही मेड इन इंडिया पेट्रोल व डीज़ल वैरिएंट सफलता पूर्वक लांच किया हैं। और हमें ये आशा है की इस त्यौहार के मोसम में हम ज़्यादा से ज़्यादा कूट्मर्स तक पहुँच पाएंगे।

इसके फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं :-

  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6,33,600 रुपये है।
  • यह 20 से 22 की.मी. प्रति लीटर की माईलेज देगी।
  • इसके इंजन की पावर 1498 cc है।
  • इसमें एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम है।

You cannot copy content of this page