Font Size
नई दिल्ली : अंततः पाकिस्तान ने 19 वीं सार्क सम्मलेन स्थगित कर दिया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि भारत ने इस सम्मलेन को पटरी से उतार दिया है. साथ ही यह भी कह कि सम्मलेन की अगली तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएगी.
अंततःपाकिस्तान सार्क सम्मलेन को स्थगित करने को मजबूर हो गया.पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह स्थिति भारत के कारण पैदा हुई है. प्रवक्ता ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री का रुख उनके अपने ही बयान के विरुद्ध है जिसमे उन्होंने गरीबी से लड़ने की बात की थी. उल्लेखनीय है कि सार्क के पांच सदस्य देशों ने सम्मलेन में शामिल होने से इनकार कर दिया है. इसलिए पकिस्तान को यह सम्मलेन स्थगित कर देना पड़ा. यह सम्मलेन नेपाल की अध्यक्षता में होना था.