गुरू गोबिंद सिंह हमारे प्रेरणा श्रोत : अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया

Font Size

-श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का 350वें प्रकाशोत्सव राज्य स्तरीय समारोह जगाधरी में 12 नवम्बर को

– अतिरिक्त उपायुक्त ने कार्यक्रम के आमंत्रण के लिए प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी

गुरुग्राम, 9 नवंबर।  श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव राज्य स्तरीय समापन समारोह 12 नवम्बर, 2017 की सुबह 10 बजे भव्य ढंग से अनाज मंडी जगाधरी, यमुनानगर में आयोजित होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया ने आज वीरवार को लघु सचिवालय परिसर गुरुग्राम से कार्यक्रम के लिए जिला के लोगों को आमंत्रित करने के लिए सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के प्रचार वाहन को लघु सचिवालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

अतिरिक्त उपायुक्त ने गुरुग्राम जिलावासियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी का भारत की एकता-अखण्डता व धर्म की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान था। हरियाणा सरकार की ओर से उनके प्रकाशोत्सव चड़दी कलां को धूम-धाम से मनाया जाएगा। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग का प्रचार वाहन जिला के सभी खण्डों व शहरी क्षेत्रों में लोगों को जगाधरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करेगा। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के निदेशक श्री समीर पाल सरो ने तीन दिन पहले इस कार्यक्रम के लिए वीडियो कांफ्रेंस से जिला की सिख संगत को भी आमंत्रित किया था।

प्रचार वाहन के जरिए कार्यक्रम के लिए तैयार विशेष ऑडियो संदेश से लोगों को जानकारी दी जाएगी। 

You cannot copy content of this page